Mission 2024: बाराबंकी (Barabanki) में  प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने दावा किया कि 2017 के बाद प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि 2017 से पहले सरकार में बैठे लोग दंगे कराते थे. भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव के लोक जागरण यात्रा पर भी निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश यादव से स्टैंड साफ करने की मांग की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी कन्फ्यूज है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने धर्मग्रंथों, धर्मगुरुओं और देश की नई संसद के उद्घाटन पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा कि देश कांग्रेस वाद, वामपंथ वाद हो और समाजवाद से नहीं चलेगा. देश में आज उनकी प्रासंगिकता नहीं बची है. अब देश केवल रामराज वाद से चलेगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सफेदाबाद में महा जनसंपर्क अभियान के तहत प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने आए थे.


राजनीतिक पिक्चर से राहुल और प्रियंका गांधी गायब


भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी की एक विचारधारा है. विचारधारा के आधार पर देश की जनता का आशीर्वाद मोदी और योगी को मिला है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका दोनों ही प्रदेश की राजनीतिक पिक्चर से गायब हैं. अभी इंतजार में हैं कि किसके साथ गठबंधन बनाएंगे. उन्होंने दावा किया कि देश की जनता सारी सीटें बीजेपी को जितवाने जा रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले जीडीपी के मामले में भारत बारहवें स्थान पर था.


जीडीपी के मामले में भारत का 5वां स्थान- भूपेंद्र चौधरी


सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी की अगुवाई में आज भारत पांचवें स्थान पर है. 2030 तक भारत दुनिया की तीन महाशक्तियों वाले देश में शामिल होगा. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आजादी बाद से कांग्रेस के शासनकाल में देश को आगे बढ़ाने का काम नहीं हुआ. दुनिया को पोलियो की बीमारी से छुटकारा मिल चुका . भारत में टीकाकरण शुरू हुआ. वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान वैज्ञानिकों ने सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति से स्वदेशी वैक्सीन बनाई. भारत ने दुनिया के अन्य देशों को भी टीका देकर मदद की.


उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनसंघ की स्थापना से लेकर अब तक किए वादे को पूरा किया. सरकार बनते ही धारा 370 को कश्मीर से हटाया. अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का सपना साकार हुआ. गरीबों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा. स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, सुरक्षा की दिशा में काम 70 साल में भी नहीं हुआ. संबोधन के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.


उन्होंने जिला पंचायत निर्माण भवन कार्यालय और निरीक्षण भवन का लोकार्पण भी किया. प्रबद्ध वर्ग सम्मेलन में शिरकत आए लोगों से भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मुलाकात की. इस मौके पर बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा और सांसद उपेंद्र सिंह रावत समेत तमाम कार्यकर्ता, नेता और प्रबुद्ध जन मौजूद रहे.


Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव की योजना का योगी सरकार पर लगा कॉपी करने का आरोप? क्या बोली BJP