UP News: बस्ती में रामलीला के मंच से अश्लीलता परोसे जाने का मामला सामने आया है. राम के चरित्र से सीख लेने की बजाय रामलीला मंचन में मर्यादा की हदें पार कर गई. दुबौलिया थाना क्षेत्र के खुशहालगंज गांव में रामलीला मंच पर बार-बालाओं ने जमकर फूहड़ डांस किया. रामलीला मंचन में अश्लील डांस से गांव की महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को शर्मसार होना पड़ा. भोजपुरी गानों और डीजे की धुन पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. रामलीला मंचन में मौजूद महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के सामने बार बालाओं ने अश्लीलता परोसी.


राम के आदर्श भूल मंच को मनोरंजन का बनाया साधन


हैरानी की बात है कि मर्यादा पुरुषोत्तम के लिए बने मंच पर शर्मनाक डांस का किसी ने विरोध तक नहीं किया. बार बालाओं का फूहड़ डांस भोजपुरी गानों और डीजे की धुन पर जारी रहा. रामलीला मंच पर बार बालाओं के ठुमकों का वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि दशहरा बीतने के बाद भी रामलीला जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन चला चल रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए मर्यादा पुरुषोत्तम राम का चित्रण किया जाता है.




 


रामलीला मंचन में बार बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके


आयोजकों ने भगवान राम के आदर्शों को भूलकर मंच को मनोरंजन का साधन बना लिया है. मनोरंजन के लिए रामलीला जैसे पवित्र मंच का इस्तेमाल किया गया. आस्था और विश्वास के मंच से आयोजित कार्यक्रम में आयोजन समिति उल्टे सीधे कार्यक्रम आयोजित करा देती है. मर्यादा पुरुषोत्तम के मंच पर अश्लील डांस सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. आयोजक भगवान राम के आदर्श चरित्र को भी कलंकित कर रहे हैं. अश्लील डांस से समाज में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की छवि धूमिल की जा रही है. ऐसे धार्मिक आयोजनों पर लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन की भूमिका होनी चाहिए. 


UP Politics: यूपी की इस विधानसभा सीट पर जल्द हो सकते हैं उपचुनाव, BJP में शुरू हुई टिकट पर चर्चा, रेस में ये नाम