लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 6 सीटों पर अपनी जीत बरकरार रखी. इसमें भी सबसे बड़ी जीत बीजेपी को उस बांगरमऊ सीट पर मिली जहां कुलदीप सिंह सेंगर के रेप के आरोपी साबित होने के बाद पार्टी पर तमाम सवाल उठे थे. इन उपचुनाव में सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए तकरीबन 31,000 से ज्यादा वोटों से बीजेपी के श्रीकांत कटियार ने कांग्रेस उम्मीदवार आरती बाजपेई को मात दी. जीत के बाद श्रीकांत कटियार काफी खुश नजर आए.


7 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे 2022 के सियासी रोड मैप को भी तय करेंगे. जाहिर है जिस तरीके से बीजेपी ने इन चुनाव में जीत हासिल की है, उससे बीजेपी जनता के बीच यह संदेश देगी कि उसकी नीतियों को लोगों ने पसंद किया है. कोरोना काल में किए गए उसके काम से जनता को लाभ मिला है और यही वजह है कि एक बार फिर वोटर्स ने बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम पर ही मोहर लगाई है.


प्रदेश में हुये उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. सात सीटों में से बीजेपी के 6 उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है. वहीं, एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है. मल्हनी सीट से एसपी के लकी यादव ने जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी ने बांगरमऊ, देवरिया, बुलंदशहर, नौगांवा सादत, टूंडला और घाटमपुर में जीत दर्ज की है.


ये भी पढ़ें.


प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बिहार चुनाव पर जीत के लिये नीतीश कुमार को दी बधाई