Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में कल से हो रही भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग-अलग स्थानों में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 7 लोग घायल हुए हैं. प्रशासन ने सभी मृतकों के आश्रितों को दैवी आपदा राहत कोष के तहत 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने की बात कही है. बांदा में कल से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसके साथ ही जनपद में कई जगह आकाशीय बिजली भी गिरी है जिसकी चपेट में आने से पूरे जनपद में अलग-अलग क्षेत्र में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं 7 लोग घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 


काम के दौरान अचानक गिरी बिजली
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बांदा सदर तहसील क्षेत्र में 4 लोगों की और नरैनी क्षेत्र में 2 लोगों की मृत्यु हुई है. अधिकांश मृतकों की खेतों में कृषि कार्य के दौरान तेज बारिश के साथ गिरी आकाशी बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है. सभी मृतकों का पंचनामा करने के बाद उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा राजस्व टीम के माध्यम से सभी मृतकों के बारे में जानकारी जुटाकर आपका राहत कोष उससे उनके आश्रितों को मुआवजा देने की बात कही जा रही है. 


UP News: द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट देने का बाद राजभर की बढ़ाई गई सुरक्षा, मिली वाई श्रेणी की सिक्योरिटी


अपर जिलाधिकारी ने क्या बताया
बांदा के अपर जिला अधिकारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि, बांदा में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जनपद के अलग-अलग स्थानों में 6 लोगों की मृत्यु हो गई है और 7 लोग घायल हो गए हैं .मृतकों में सदर क्षेत्र से 4 और नरैनी क्षेत्र से 2 लोगों की मृत्यु हुई है. मृतकों के आश्रितों को 4-4 लख रुपये की राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी और अगर मृतक कृषक है तो उन्हें कृषक दुर्घटना बीमा के तहत 1 लाख रुपया और दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बाढ़ और बारिश से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है.


UP News: यूपी में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के खिलाफ बड़ा एक्शन, PMO ने दिए जांच के आदेश