Banda Crime News: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के बांदा(Banda) जिले की नरैनी(Naraini) कोतवाली की पुलिस ने एक 17 साल की लड़की की हत्या कर उसका शव पशु बाड़े में दफनाने के मामले में मृतका लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की है, जिसमें गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है. नरैनी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) नितिन कुमार ने 'पीटीआई-भाषा' को शनिवार को बताया कि 'गुढ़ा कला(Gudha Kalan) गांव के मजरे बजरंग(Majre Bajrang) चौराहे में 17 साल की एक लड़की को उसके परिजनों ने पशु बाड़े में बुधवार को दफना दिया था. उन्होंने कहा कि लड़की का शव निकालकर शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम करवाया गया और देर शाम मिली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लड़की की मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हुई.


लड़की के शरीर पर था चोट का निशान


उन्होंने बताया कि 'पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लड़की के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए. सीओ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मृत लड़की के पिता देशराज और उसके भाई धनंजय के खिलाफ झूठी शान के लिए हत्या करना (302) और उसके शव को चुपचाप दफनाने (201) का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की देर रात दोनों (पिता, पुत्र ) को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है.


हत्या के बाद लड़की का शव पशु बाड़े में दफनाया


पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि देशराज ने अपनी बेटी को घर के पिछवाड़े बने एक पशु बाड़े में बुधवार को दफना दिया था, कुछ ग्रामीणों ने सूचित किया कि लड़की की हत्याकर उसका शव दफनाया गया है. इस आधार पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया कि लड़की 11वीं कक्षा की छात्रा थी और गांव में स्वजातीय लड़के से प्रेम करती थी, जिसकी वजह से उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद दफना दिया गया.


यह भी पढ़े-


Etah Crime News: फेसबुक से लोगों को निशाना बनाता था ये किडनी निकालने वाला गैंग, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा


Pratapgarh Crime News: प्रतापगढ़ में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर की थी हत्या, अब पुलिस ने किया पर्दाफाश