Ballia News: बलिया (Ballia) में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 24 साल के युवक ने दुपट्टे से नाबालिग लड़की का पहले गला घोंटा और उसके बाद उसकी कलाई काट दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की का अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. इसी के साथ पुलिस ने घटना में इस्तेमाल ब्लेड और आरोपी के खून से लथपथ कपड़े बरामद किए हैं.
क्या है पूरा मामला?दरअसल, यह मामला बलिया का है. जहां शनिवार को पीड़िता बेहोश हालत में मिली और उसकी कलाई कटी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद उसकी हालत अभी स्थिर है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नौशाद टेंट का कारोबार करता है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी के साथ पुलिस ने रविवार को घटना में इस्तेमाल ब्लेड और नौशाद के खून से लथपथ कपड़े बरामद कर लिए हैं. साथ ही सरकारी जमीन पर बनी नौशाद की दुकान को भी ध्वस्त कर दिया गया है. हालांकि पुलिस ने पीड़िता के साथ रेप होने से इंकार किया है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस ने आगे बताया कि अभी पीड़िता का बयान दर्ज होने के बाद सारी चीजें साफ हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि जब आरोपी को पुलिस पकड़ने के लिए गई तो पुलिस पर फायरिंग कर दी गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपी के पैर में गोली मार दी और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. जांच के दौरान पता चला कि युवती आरोपी नौशाद के साथ मेले में गई थी. जिसके बाद पूछताछ के लिए नौशाद को उठाया गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी नौशाद ने पुलिस को बताया कि जब वह लड़की को घर लेकर जा रहा था तो उसने रास्ते में पहले दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया और इसके बाद ब्लेड से उसकी कलाई काट दी. उसने सोचा की शायद पीड़िता मर गई है इसलिए उसने सड़क पर ही लड़की को छोड़ दिया. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी का बयान दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:-
Noida Dog Attack: नोएडा की सोसाइटी में कुत्तों का आतंक, एक साल के मासूम के शरीर को नोचा, हुई मौत