Interstate Motorcycle Cutter Gang: यूपी के बलिया में अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल कटर गैंग के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार शातिर मोटरसायकिल चोरों के पास से 8 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ उसके कटे हुए अलग-अलग पार्ट्स भी बरामद किये हैं. मोटरसाइकिल कटर गैंग के ये सभी शातिर चोर गड़वार थाना क्षेत्र के रतसड़ चौकी के पास एक बर्तन की दुकान के अहाते में चोरी की मोटरसाइकिल काटकर बेचने की फिराक में थे. पुलिस ने दबिश देकर इस गैंग के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस ने चार चोरों को किया अरेस्ट


पुलिस की मौजूदगी में गड़वार थाने में दिखाई दे रहे ये चारों युवक शातिर और अंतरराज्यीय चोर हैं जो गैंग बनाकर मोटरसाइकिल चोरी कर उसे अलग-अलग पुर्जों में काट देते हैं. इसके बाद ये उसे बेचने का काम करते थे. इस गैंग के एक सदस्य की वर्तन की दुकान है और इसी दुकान के अहाते में ये लोग चोरी की मोटरसाइकिल को काटकर बेचने के फिराक में थे कि पुलिस ने छापा मारकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से 8 मोटरसाइकिल और उसके कटे हुए अलग-अलग पुर्जों को भी बरामद किया है.


Uttarkashi News: चारधाम में ट्रैफिक व्यवस्था से यात्री परेशान, भूखे-प्यासे आठ से दस घंटे करना पड़ रहा इंतजार


पुलिस उपाधीक्षक ने कही ये बात


पुलिस उपाधीक्षक भूषण वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना गढ़वा के अंतर्गत चौकी क्षेत्र वासियों ने बाइक चोरी का गैंग जिसमें चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है उनके कब्जे से 8 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इसमें खास बात यह है कि इसमें से एक बर्तन व्यवसायी भी था जिसकी एक बर्तन की दुकान के अहाते में यह लोग बाइक को चुराकर उसको काटते भी थे. ये कटर गैंग हैं जो अंतरराज्यीय चोरों का गैंग गिरोह है.


ये भी पढ़ें-


Jalaun News: जालौन में पब्लिक टॉयलेट पर लिखे मुगल बादशाहों के नाम, पुलिस ने शुरू की जांच