लखनऊ। बलिया हत्याकांड का आरोपी धीरेंद्र सिंह उर्फ डब्लू सिंह कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की सोच रहा है. बता दें कि बलिया गोलीकांड के 4 दिन बाद भी धीरेंद्र उर्फ डब्लू सिंह फरार है. वहीं, इस मामले में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.


धीरेंद्र सिंह के करीबियों का दावा है कि उसने बलिया जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के लिए आवेदन भेजा है. हालांकि, कोर्ट ने इस बारे में अब तक रेवती थाने से कोई रिपोर्ट नहीं मांगी है. बता दें कि कानूनी तौर पर जब भी कोई सरेंडर का आवेदन होता है तो कोर्ट संबंधित पुलिस थाने से सरेंडर का आवेदन करने वालों के बारे में रिपोर्ट मांगती है. उस रिपोर्ट के आधार पर ही सरेंडर की स्वीकृति दी जाती है. इस बीच देखना होगा कि क्या आज डब्लू सिंह की सरेंडर की एप्लीकेशन आगे बढ़ती है या नहीं. इसी बीच आरोपी डब्लू सिंह ने अपना वीडियो जारी करके खुद को बेकसूर बताया है। फिलहाल इस मामले में बलिया पुलिस डब्लू सिंह समेत अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।


12 टीमें गठित, हाथ खाली
गौरतलब है कि बलिया के आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस की 12 टीमें गठित की गई हैं. हालांकि, इतने के बाद भी पुलिस के हाथ धीरेंद्र सिंह तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं, पुलिस ने धीरेंद्र सिंह पर 50 हजार का इनाम भी रखा है.


भाभी ने बताया बेकसूर
उधर, बलिया के आरोपी धीरेंद्र सिंह की भाभी आशा सिंह ने मीडिया से बातचीत की. आशा सिंह ने कहा कि उनका देवर धीरेंद्र सिंह बेकसूर है. आरोप लगाया कि प्रशासन सुरेंद्र सिंह पर एकतरफा कार्रवाई कर रहा है.


ये भी पढ़ेंः


हाथरस मामलाः गैंगरेप के बाद अब दंगा भड़काने की साजिश की भी जांच एसटीएफ को सौंपी गई

यूपीः बांदा में 8 साल की मासूम के साथ रेप, पड़ोसी ने अकेला पाकर बनाया हवस का शिकार