Bagpat Jiwana Toll Plaza: बागपत (Bagpat) के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जिवाना टोल प्लाजा (Jiwana Toll Plaza) कर्मचारियों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. कर्मचारियों ने टोल के पास गमले रखकर हाईवे का यू-टर्न रोक दिया है, जिससे हाईवे पर यू-टर्न लेने वाले वाहनों की मुड़ना बंद हो गया है. यहीं नहीं टोल से चंद कदमों की दूरी पर पूर्वी यमुना नहर की पटरी को जेसीबी मशीन से खुदवा दिया है ताकि कोई वाहन पटरी से ना होकर जा सके. इस मामले में फजीहत होने के बाद सिंचाई विभाग ने पटरी की मरम्मत का काम शुरू करा दिया है. 


पूर्वी यमुना नहर की पटरी को खुदवा दिया
दरअसल, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जिवाना टोल प्लाजा है. टोल प्लाजा से चंद कदमों की दूरी पर पूर्वी यमुना नहर स्थित है. टोल के पास एक रास्ता ऐसा है जो टोल प्लाजा से पहले पूर्वी यमुना नहर की पटरी को होता हुआ टोल से आगे निकलकर हाईवे में मिल जाता है, इससे कई वाहन चालक टोल बचाने के चक्कर में इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं. वाहन पूर्वी यमुना नहर की पटरी से ना होकर जाएं, इसी को लेकर टोल कर्मचारियों ने टोल के पास यू-टर्न पर बड़े-बड़े गमले रख रखे हैं और 3 दिन पहले जेसीबी मशीन से पूर्वी यमुना नहर की पटरी को खुदवा दिया था, जिससे पटरी पर वाहनों का आवागमन पूर तरह बंद हो गया था.


वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी
टोल प्लाजा कर्मचारियों की इस हरकत के बाद से कई दिनों से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और पुलिस-प्रशासन व सिंचाई विभाग के अधिकारियों की फजीहत होने लगी थी. इसी को देखते हुए सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने पटरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है ताकि वाहनों का आवागमन शुरू हो सके. उधर, भाकियू के कार्यकर्ताओं ने टोल कर्मचारियों की दबंगई को लेकर हंगामा करते हुए हाईवे से गमले आदि हटाने की मांग की है.


की जा रही है कार्रवाई
सूरजपाल सिंह, एसडीओ सिंचाई विभाग खंड बड़ौत ने बताया कि नीचे नहर है. हमारे टोल प्लाजा के सामने किसी अज्ञात वाहन ने जो सर्विस रोड है उस पर काफी बड़ा गड्ढा कर दिया है. ये अभी स्पष्ट नहीं हो रहा है कि किसने किया है अभी उसकी जांच कराई जा रही है. पटरी को दुरस्त कराने के लिए मजदूरों को लगा दिया गया है, इसमें कार्रवाई कराई जा रही है.


ये भी पढ़ें:


UP News: मुश्किल में 'बाहुबली', बाराबंकी में मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज हुआ एक और केस 


Prayagraj News: अतीक अहमद के घर पर फिर चला योगी सरकार का बुलडोजर, भारी फोर्स की मौजूदगी में हुई ये बड़ी कार्रवाई