Baghpat News: बागपत के बड़ौत शहर में नगर स्थित कोताना रोड पर बीच सड़क एक गर्भवती महिला की डिलीवरी हो गई. गर्भवती महिला ई-रिक्शे से अस्पताल जा रही थी, उसके साथ आई महिलाओं ने किसी तरह उसको सीएचसी तक ले गई. ई-रिक्शा चालक ने स्थिति गंभीर होता देख महिला को अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष तक पहुंचाया, तब कहीं जाकर अस्पताल कर्मचारी जज्जा-बच्चा को डिलीवरी कक्ष तक ले गए. फिलहाल सीएचसी में जज्जा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.


दरअसल, जिले के पट्टी मेहर की रहने वाली एक गर्भवती महिला को शुक्रवार (12 जनवरी)  सुबह लिवर पेन का दर्द शुरू हुआ. जिसके बाद जांच कराने के लिए परिजन गर्भवती महिला को ई-रिक्शे में बैठाकर सीएचसी ले जाने लगे. कोताना रोड पर ई-रिक्शा पहुंचा, तो मौके पर ट्रैफिक जाम था. स्थिति को देखते ही चालक ने हल्का ब्रेक लगा दिया, इसी दौरान गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. यह देख दूसरी महिलाओं ने ई-रिक्शा को रुकवा लिया और महिला को किसी तरह संभाला.


ई-रिक्शा चालक ने इमरेजेंसी तक पहुंचाया
उसके बाद महिलाएं ई-रिक्शा में बैठी महिला और बच्चे को आनन-फानन में सीएचसी में ले गई. गंभीर स्थिति को देखते हुए महिलाएं और चालक ई-रिक्शे को लेकर सीएचसी के इमरजेंसी तक पहुंचाया. अंदर पहुंचने पर कर्मचारियों की नींद टूटी, जिसके बाद जच्चा-बच्चा को डिलीवरी कक्ष तक ले जाया गया.


'रूटीन चेकअप के CHC आ रही थी महिला'
सीएचसी अधीक्षक डा. विजय सिंह ने बताया "इस मामले में जानकारी करने के बाद बताया गया कि वह रूटीन चेकअप के लिए आ रही थी. वह भाई के ई-रिक्शा से आ रही थी, उस रिक्शे का ब्रेक जोर से लगने के कारण ऐसा हुआ. सीएचसी पर आते ही उनकी सुरक्षित तरीके से डिलीवरी कराई गई और कन्या का जन्म हुआ." सीएचसी अधीक्षक के मुताबिक, उन्हें बता दिया गया है कि भविष्य में ऐसी चीजों का ध्यान रखें, समय पूरा होते ही जांच कराने के लिए तुरंत सीएचसी आएं." सीएचसी अधीक्षक डा. विजय सिंह के मुताबिक, फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वास्थ्य हैं.


ये भी पढ़ें:


Gorakhpur News: 'गांव से निकले खिलाड़ी पा रहे पुरस्कार और सरकारी नौकरी', CM योगी ने खेल नीति को दिया श्रेय