Uttar Pradesh News: यूपी में बागपत (Baghpat) के सरूरपुर कलां गांव में सिपाही को बंधक बनाकर मारपीट कर घायल करने वालों के खिलाफ पुलिस (Baghpat Police) ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. दोनों महिलाओं को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा. इस घटना में घायल सिपाही का इलाज कराया गया है.


क्या था मामला
बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कलां गांव में अरविंद नाम के व्यक्ति के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे तोड़ने की सूचना पर चार नवंबर की रात सिपाही अंकित एक होमगार्ड के साथ मौके पर पहुंचे थे. रास्ते में सिपाही और होमगार्ड को तीन युवक खड़े मिले. सिपाही ने युवकों से खड़े होने का कारण पूछा तो आरोपी सिपाही अंकित और होमगार्ड को खींचकर एक मकान में ले गए. होमगार्ड आरोपियों के चुंगल से छूटकर गांव में ही पुलिस चौकी पर पहुंच गया जबकि सिपाही अंकित को आरोपियों ने मकान में बंद कर धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया. 


होमगार्ड की सूचना पर चौकी प्रभारी एसआइ महेंद्र सिंह चौहान वहां पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए. घायल अवस्था में मकान से निकालकर सिपाही अंकित का अस्पताल में इलाज कराया गया. पीड़ित सिपाही ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी महिला नीरज पत्नी संदीप और मीना पत्नी सहदेव निवासी सरूरपुर को गिरफ्तार कर लिया है.


सीओ ने क्या बताया
बागपत पुलिस लाइन सीओ ने बताया, 4 दिसम्बर को देर रात को कोतवाली बागपत को सूचना मिली थी कि सरूरपुर गांव मे कुछ व्यक्ति सीसीटीवी कैमरा तोड़ रहे हैं. इसपर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो गांव के कुछ व्यक्तियों और महिलाओं ने पुलिस टीम के साथ अभद्रता और मारपीट की. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बागपत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. दो महिलाओं की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.


Watch: सपा ने वीडियो शेयर कर किया EVM में गड़बड़ी का दावा, कार्यकर्ताओं ने गाड़ी में जा रही मशीन को पकड़ा