UP Election 2022: यूपी का सियासी पारा हर दिन के साथ चढ़ता ही जा रहा है. रविवार को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बागपत की छपरौली में एक जनसभा की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन पर जमकर हमला किया. स्मृति ईरानी ने एक बार फिर लाल टोपी पर हमला करते हुए लोगों से कहा कि अगर आपने आरएलडी के समर्थन में वोट डाला तो लाल टोपी वालों की सरकार बन जाएगी. 


स्मृति बोलीं, ऐसा हुआ तो..
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने छपरौली के दोघट कस्बे में जनसंपर्क कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि "सपा नेताओं से जब पूछा गया कि अयोध्या में रामभक्तों पर गोली क्यों चलवाई तो वो बोले और मारना होता तो और मारते." स्मृति ईरानी ने कहा कि वो केवल सहेंद्र सिंह के लिए नहीं बल्कि हर उन रामभक्तों के लिए वोट मांगने आई हैं, जिन्हें सपा की सरकार ने मौत के घाट उतारने का दुस्साहस किया. उन्होंने कहा कि अगर आरएलडी को  वोट पड़ा और समर्थन मिला तो लाल टोपी वालों की सरकार होगी. 


सपा-आरएलडी के गठबंधन पर हमला
स्मृति यहीं नहीं रुकी उन्होंने सपा सरकार के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए और कहा कि उस वक्त खामोशी थी जब मुजफ्फरनगर में जब दंगे हुए, खामोश थी वो बेटी जब सपा सरकार में सिर झुकाकर घर की दहलीज लांघती थी. खामोश थी वाे मां, जो बेटी के आंगन छोड़ने के बाद डर में पूरा दिन बिताती थी. खामोश था वो पिता जो बेटियों के सरंक्षण में आवाज उठाता था और उसकी आवाज को दबा दिया जाता था. एक भाई ऐसा था जो अपनी बहन के तिरस्कार पर खामोश न रह सका. सपा के राज में ऐसे भाइयों की अर्थियों को उठते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने देखा था. 


जयंत चौधरी को भी लिया आड़े हाथों
जयंत चौधरी पर हमला करते हुए स्मृति ने कहा कि किसी ने विश्वास नहीं किया होगा कि एक दिन आरएलडी और सपा साथ चल पड़ेगें. जिन्होंने लोगों को प्रताड़ित किया, आरएलडी उनके खेमें में जाकर खड़ी हो जाएगी. इसके साथ ही स्मृति ने लोगों से अपील की कि वो भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे.


ये भी पढ़ें-


धर्म संसद में दिए गए बयानों से RSS ने बनाई दूरी, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- अपमानजनक बयान नहीं करते हिंदू विचारधारा का प्रतिनिधित्व


यूपी चुनाव के लिए BJP ने 45 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, इन नेताओं को बनाया उम्मीदवार