Udhayanidhi Stalin Controversy: डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान से देशभर में बवाल मचा हुआ है. बागपत (Baghpat) के बड़ौत नगर पहुंचीं साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने कहा कि ऐसा बयान सोची समझी साजिश और हिंदू धर्म को खत्म करने के लिए दिया गया है. उदयनिधि जैसे लोग हिंदू धर्म का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मिटाने के लिए कितने लोग आए. उदयनिधि बच्चा है और राजनीतिक छाप छोड़ने के लिए बयानबाजी की है.


सिरफिरे लोगों का जवाब देने के लिए संत आगे आएं- साध्वी प्राची


साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदू धर्म के साथ हिंदुत्व भी रहेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का जवाब देने के लिए संतों को आगे आना पड़ेगा. साध्वी प्राची ने संवैधानिक पद पर बैठकर हिंदू धर्म विरोधी बयान देनेवालों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म सृष्टि के आदि से है और अंत तक रहेगा. जब तक सूरज, चांद, आकाश रहेगा, हिंदू धर्म को कोई खत्म नहीं कर पाएगा. हिंदू धर्म के प्रति जहर घोलनेवालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दो मुट्ठी गेहूं में बिकने वाले लोग हिंदू धर्म का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.


'उदयनिधि, स्वामी प्रसाद मौर्य को हिंदुत्व की परिभाषा नहीं मालूम'


साध्वी प्राची सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी जमकर बरसीं. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को कुरान पर मंच से बहस करने की चुनौती दी. अगले दिन सर कलम करने के फरमान जारी हो जाएंगे. उन्होंने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि हिम्मत है तो स्वामी प्रसाद मौर्य बेटी से इस्तीफा दिलाएं. उन्होंने कहा कि उदयनिधि हों या स्वामी प्रसाद मौर्य या विपक्ष के लोगों को हिंदुत्व की परिभाषा नहीं मालूम है. स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इधर उधर बीजेपी की बुराई करने के बजाय आंख से आंख मिलाकर बात करें. साध्वी प्राची ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा या तिरंगा यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ता. 2024 में मोदी को प्रधानमंत्री बनने से विपक्ष नहीं रोक पाएगा.


UP Cabinet Expansion: यूपी में कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार? पीएम मोदी से कल सीएम योगी करेंगे चर्चा, इनका मंत्री बनना तय