यूपी के बागपत में छात्रा से छेड़छाड़ करने और उसके भाई से मारपीट करने के मामले वांछित चल रहे आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जिसमें उसे पैर में गोली लग गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. 

दरअसल सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा बड़ौत शहर के एक कॉलेज में पढ़ती है. आरोप है कि 27 अगस्त को वो अपने कॉलेज से आ रही थी. बस से उतरने के बाद वह पैदल ही घर की ओर जा रही थी. इसी दौरान बाइक पर एक युवक आया उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. 

कॉलेज से लौटते वक्त छात्रा से छेड़छाड़ 

छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने बदनीयती से उसे खेत में खींचने की कोशिश की. जिसके बाद छात्रा ने किसी तरह ख़ुद को छुड़ाया और पूरी घटना का जानकारी अपने भाई को फोन करके दी. जिसके बाद उसका भाई भी बहन को बचाने के लिए मौके पर पहुँच गया. 

छात्रा के भाई ने भी जब आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने भाई के साथ भी मारपीट की और उसे बुरी तरह घायल कर मौके से फ़रार हो गया. पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की. जांच में पता चला कि आरोपी का नाम अल्लाहरक्खा है. जिसके बाद उसकी तलाश तेज कर दी गई. 

पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

उधर, देर रात सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अमीनगर सराय से नहर मार्ग पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक युवक बाइक पर जा रहा था. पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा. लेकिन जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चला दी.  

पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी पैर में गोली लग गई. बाद में पता चला कि आरोपी का नाम अल्लाहरक्खा है जो छात्रा से छेड़छाड़ मामले में वांछित चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है. आरोपी मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है कुछ दिन पहले ही मेरठ में शिफ्ट हुआ है. 

राहुल गांधी के साथ वायरल हुई बेटे की तस्वीर तो दिनेश प्रताप सिंह ने दी सफाई, कहा- मुझसे तो हाथ नहीं मिलाया...