Baghpat Murder: बागपत के भगवानपुर नांगल गांव में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने से एक प्रेमिका अपने प्रेमी से इतनी परेशान हो गई कि उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसको अगवा करवा लिया और फिर प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद युवती ने अपने एक साथी के साथ शव को बाइक पर रखकर कृष्णी नदी में फेंक दिया. पुलिस ने पूरे मामले का राजफाश करते हुए प्रेमिका और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे साथी को पुलिस तलाश कर रही है.



यह मामला दोघट थाना क्षेत्र के भगवानपुर नांगल और बामनौली गांव से जुड़ा हुआ है. बामनौली गांव से 30 जुलाई की सुबह एक युवक बाइक पर बिजली मैकेनिक राजीव के घर पहुंचा और उसे बिजली फिटिंग कराने के बहाने घर से बुलाकर ले गया. घर से राजीव भी अपनी बाइक लेकर गया था. वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो तलाश शुरू हुई और राजीव के भाई जितेंद्र ने उसके मोबाइल पर कॉल की, लेकिन फोन स्विच आफ मिला, जिसके बाद जितेंद्र ने राजीव की गुमशुदगी दोघट थाने में दर्ज कराई. उसने बताया कि 31 जुलाई को उसने अपनी रिश्तेदारी में फोन किया तो उसकी बुआ की पोत्री ने बताया कि राजीव 30 जुलाई की शाम एक अज्ञात युवक के साथ आया था और अपनी बाइक खड़ी कर युवक के साथ चला गया.


प्रेमिका ने रची खौफनाक साजिश
पुलिस ने घटना की जांच शुरू की तो शक के आधार पर भगवानपुर नांगल गांव से युवती को हिरासत में ले लिया और थाने लाकर उससे सघन पूछताछ की तो उसने घटना का पूरा राज उगल दिया. युवती ने बताया कि बिजली मैकेनिक राजीव दूर के रिश्ते में मामा लगता था. उसका राजीव के साथ अफेयर चल रहा था. राजीव ने धोखे से उसकी अश्लील वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल करने लगा. राजीव दबाव बनाकर उससे रुपये भी लेने लगा, जिससे वह परेशान हो गई. इसके बाद उसने गांव के ही दोस्त ऋषिपाल और विक्की उर्फ विकास निवासी बामनौली के साथ मिलकर राजीव को मारने की योजना बनाई. 


ऐसे दिया वारदात को अंजाम
30 जुलाई को ऋषिपाल बामनौली गांव में राजीव के घर पहुंचा और बिजली फिटिंग करने की बात कहकर उसे बुलाकर ले गया. बाइक को राजीव ने अपनी प्रेमिका के घर खड़ा कर दिया. वहां पर युवती अपने साथी ऋषिपाल के साथ राजीव को किशनपुर बराल गांव में ले गए और दोनों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोलियां पिला दी, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. उसके बाद दोनों ने विक्की उर्फ विकास को भी बुला लिया. तीनों ने किशनपुर बराल से एक गाड़ी किराए पर ली और राजीव के बीमार होने की बात कहते हुए तीनों उसे कार में डाल लिया. 


युवती ऋषिपाल और विक्की के साथ राजीव को कार में अपने घर ले गई. वहां पर युवती ने राजीव के हाथ पकड़े, विक्की उर्फ विकास ने गला दबाया और ऋषिपाल ने उसके पैर पकड़े और तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. बाद में विक्की राजीव के मोबाइल और पर्स को लेकर चला आया और उन्हें नदी में फेंककर रात को ही अपने घर चला गया. उसके बाद ऋषिपाल और युवती बाइक पर राजीव के शव को बाइक पर रखकर कंडेरा गांव में कृष्णा नदी पर ले गए और नदी में राजीव के शव को फेंक दिया. 


आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद
आरोपी युवती की निशानदेही पर मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी युवती और उसके साथी ऋषिपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि तीसरे आरोपी विक्की की तलाश की जा रही है. 


Meerut News: मेरठ के अस्पताल में 16 महीनों में 60 से ज्यादा HIV संक्रमित गर्भवती महिलाएं मिलने से हड़कंप, जांच के आदेश