UP News: बागपत (Baghpat) सांसद डाक्टर सत्यपाल सिंह (Satyapal Singh) ने आज जनपद के 10 मार्गों में से आठ का शिलान्यास और दो का लोकार्पण किया. 61 किमी लंबे मार्गों के निर्माण की लागत 24 करोड़ रुपए है. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से कहा कि वे सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता की जांच खुद करें और ना तो ठेकेदार पर विश्वास करें और न ही इंजीनियर पर. उन्होंने कहा कि खराब सड़क बनाने के जिम्मेदार लोगों को ब्लैक लिस्ट करके कार्रवाई की जाएगी.


यमुना पुल में हुई देरी तो निर्माण कंपनी पर लगेगा जुर्माना


बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह आज विभिन्न मार्गों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में जनपद के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत में सत्यपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत बनने वाली सड़कों में लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नवंबर 2022 तक यूपी-हरियाणा को जोड़ने वाला यमुना पुल बन जाएगा और यदि समय रहते निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होता है तो प्रतिदिन एक करोड़ के हिसाब से निर्माण कंपनी पर पेनल्टी वसूली जाएगी. बागपत में रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में दो दिन पहले ही उनकी मंत्रालय में बात हुई है. इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर मंत्रालय ने सुझाव दिया है कि दिल्ली-सहारनपुर रेलमार्ग का दोहरीकरण कर ट्रेनों की संख्या अधिक किए जाने से क्षेत्रवासियों को काफी लाभ मिलेगा क्योंकि रैपिड रेल का किराया भी कई गुना अधिक हो जाएगा.


30 बाद बनाई गई सड़कों की करें जांच - सत्यपाल


डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा, ' 30 दिन बाद बनाई गई सड़कों की खुद जाकर जांच करें. कोई अगर खुद को मेरा रिश्तेदार बताकर गलत निर्माण कर रहा है तो उसकी लिखित में शिकायत करें. 5 साल तक अगर सड़क खराब होती है तो उसकी जिम्मेदारी ठेकेदार की है. इंजीनियर पैसा खा जाते हैं, दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते. जो ठेकेदार काम सही नहीं करता, उसे ब्लैकलिस्ट करें.'  सांसद ने कहा कि उनके द्वारा बार-बार शिकायत और कहने के बावजूद भी प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रहा और कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है आप सभी जानते हैं.