Baghpat News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही अपराधियों पर बाबा का बुलडोजर चल रहा है. पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है. इसकी क्रम में बागपत में पिछले नौ महीने से फरार चल रहे गो हत्या के आरोपी के मकान को कुर्क कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के मकान के दरवाजे को हथौड़ा मारकर तोड़ दिया और उसके मकान को कुर्क कर लिया.पुलिस ने फरार आरोपी के मकान को किया कुर्कयह मामला कोतवाली बडौत क्षेत्र का है जहां बड़का गांव में रहने वाले नफीस पुत्र रफीक के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत जनपद के बिनोली, बड़ौत व अन्य कई थानों में मुकद्दमे दर्ज हुए थे. वह पिछले 9 महीनों से फरार चल रहा था. न्यायालय की कार्रवाई के बाद भी वह कोर्ट में पेश नहीं रहा था. जिसके चलते न्यायालय से आरोपी के मकान को कुर्क करने के आदेश हुए थे.

इसी के तहत आज भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने ढोल से मुनादी कराई. इसके साथ ही लाउडस्पीकर से मकान को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है. इस दौरान आरोपी को चेतावनी दी है कि अगर उसने जल्द सरेंडर नहीं किया तो उसके मकान को ध्वस्त कर दिया जाएगा.

आरोपी ने सरेंडर नहीं किया तो चलेगा बुलडोजरसीओ बड़ौत युवराज सिंह का कहना है कि गांव बड़का के रहने वाले नफीश पुत्र रफीक के विरुद्ध कोतवाली बड़ौत में मुकदमा 825/21, धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम में पंजीकृत था. उसमें ये वांछित था और फरार चल रहा था. अभियुक्त नफीश के विरुद्ध नोटिस की कार्रवाई की गई थी. लेकिन उसके बाद भी यह फरार ही है.

न्यायालय के द्वारा इसके घर की आज कुर्की की गई गई है. उन्होंने बताया कि ऐसे अपराधियों के विरुद्ध बागपत पुलिस का अभियान जारी है. फिलहाल कुर्की की कार्रवाई की गई है अभी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें:

UP News: गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में लेटलतीफी देख भड़के सीएम योगी, बोले- समय से पूरा हो काम

Bulandshahr Crime News: रुपयों के लेनदेन में शख्स को दिनदहाड़े मारी गोली, हत्या के बाद इलाके में फैली सनसनी