Badaun Double Murder Case: यूपी के बदायूं में दो बच्चों के हत्याकांड में शामिल फरार चल रहे दूसरे आरोपी जावेद को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हत्याकांड पर प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री ने एबीपी न्यूज के घोषणापत्र कार्यक्रम में इस घटना से जुड़े सवाल का जवाब दिया.


एबीपी न्यूज के पत्रकार रोहित सांवल ने जब बदायूं में दो मासूमों की हुई हत्या पर सीएम योगी से सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री ने कहा, 'बदायूं की घटना दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. दो बच्चों की जिस निर्ममता के साथ जिस तालीबानी तरीके से हत्या की गई है. तो स्वाभाविक रूप से उसकी प्रतिक्रिया भी सामने आएगी.'


मुख्यमंत्री ने कहा, 'यूपी अपने विकास के संविधान को और जनता जनार्दन के भावनाओं के अनुरुप इसी गति से आगे बढ़ेगा. जो भी होगा वह नियम के अनुसार होगा. जो कुछ भी करेंगे वह प्रदेश के हित में करेंगे. हम मानवता के हित में काम कर रहे हैं. हम अपराधियों को सही रास्ते पर लाने के लिए जो भी उपाय होंगे उसे करेंगे.'


Lok Sabha Election 2024: यूपी में फिर टूटा INDIA गठबंधन! अपना दल के बाद ये पार्टी अलायंस बाहर


दूसरा आरोपी गिरफ्तार
शुक्रवार को दूसरे आरोपी जावेद को पुलिस ने पकड़ लिया है. जावेद घटना के बाद अपना मोबाइल बंद कर भाग निकला था. बरेली के सेटेलाईट बस स्टैंड पर उसने सरेंडर कर दिया. उसने एक वीडियो भी वायरल किया था. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसके गिरफ्तार होने की पुष्टि बदायूं के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने की है. 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बदायूं डबल मर्डर का दूसरा आरोपी जावेद को बरेली से गिरफ्तार किया गया है. वह आरोपी साजिद का भाई है. उसके ऊपर जो 25,000 रूपए का इनाम रखा गया था, उसके दबाव में बरेली की बारादरी थाने की सेटेलाइट पुलिस चौकी में उसने आत्मसमर्पण किया. उसे यहां लाया जा रहा है. उससे हत्याकांड के कारणों का पता लगाया जायेगा.