Kanpur University New Course: टीवी से लेकर सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर आपने बड़ी-बड़ी बातें दावे करने वाले फिलॉसफर को देखा और सुना होगा. यहां तक की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धार्मिक, एजुकेशनल, और मोटिवेशनल वक्ताओं को सुना होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि इनकी इस स्पीच को लिखने वाला कोई और होता है. जी हां इन कमाल स्पीच को लिखने वाले भी पर्दे के पीछे रहकर हजारों लाखों कमा रहे हैं, जिसके चलते अब फिलॉसफी की पढ़ाई करने वालों और इस लाइन में भविष्य संवारने वाले छात्र छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब सीएसजेएमयू कानपुर में बीए फिलॉसफी  के कोर्स को शुरू किया गया है, जो यूपी की पहली यूनिवर्सिटी है, जहां फिलॉसफी में बच्चों का भविष्य बनाएगी.


कानपुर विश्वविद्यालय में लगातार बढ़ रहे स्टूडेंट्स में फिलॉसफी के सब्जेक्ट और कोर्स की मांग और इंक्वायरी करने वाले बच्चों से इस बात का खुलासा हुआ कि अब युवा इस सब्जेक्ट से अपना भविष्य संवरना चाहते हैं और इसी के मद्देनजर कानपुर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने यहां बीए फिलॉसफी ऑनर्स की पढ़ाई के लिए 30 सीटें बना दी है. ये प्रदेश की एक मात्र यूनिवर्सिटी है जो इस कोर्स को करा रही है.


कानपुर विश्वविद्यालय में शुरू हुआ नया कोर्स


इसके अलावा इसकी पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय में कराई जाती है और इस कोर्स को कर के या तो युवा अपना चैनल बनाकर  मोटिवेशनल स्पीच कर पैसे कमा रहे हैं या फिर उन लोगों के लिए पर्दे के पीछे रहकर स्पीच तैयार कर रहे हैं, जो आजकल सोशल मीडिया पर बड़े चर्चित लोग बोलते सुनाई देते हैं. वहीं अब छात्र इस फील्ड में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. उनका कहना है कि  आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से फेमस होना आसान है और अपना खुद का चैनल जनरेट कर इस लाइन में भविष्य बनाकर आगे बढ़ा जा सकता है.


कानपुर विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी बोले?


इस बाबत मीडिया प्रभारी विशाल शर्मा ने बताया कि पहली बार विश्वविद्यालय में ये ऑनर्स कोर्स शुरू किए गए हैं. फिलॉसफी में बच्चे अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और सोशल मीडिया इसका बढ़िया जरिया है.


ये भी पढ़ें: यूपी में 'मुस्लिम आरक्षण' को लेकर घमासान, सपा सांसद ने पीएम मोदी का जिक्र कर दिया ये बयान