आजमगढ़: शासन और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी अवैध और नकली शराब का गोरखधंधा जारी है. इसी क्रम में पंचायत चुनाव को देखते हुए आजमगढ़ जिले की आबकारी विभाग टीम और पुलिस की संयुक्त टीम की तरफ से दुकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान अपमिश्रित देशी शराब, अवैध नकली ढक्कन, पानी की टंकी समेत अवैध शराब और बिक्री के लगभग दो लाख रुपये के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.


दो आरोपी गिरफ्तार
शासन के निर्देश और पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. आजमगढ़ में आबकारी विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध देशी/मिश्रित शराब की बिक्री थाना सरायमीर क्षेत्र के कस्बा में हो रही है. पुलिस की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी की गई. जहां देशी शराब ठेका कस्बा से दो आरोपियों समेत अपमिश्रित देशी शराब के 124 पौवे, अवैध नकली ढक्कन 110, 640 नकली क्यूआर कोड, 1,96,180 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया.


जारी है पुलिस का अभियान
दोनों आरोपियों संजय सिंह और संजय कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर दुकानों की लगातार चेकिंग की जा रही है. संदेह वाले स्थानों पर भी दबिश दी जा रही है. इसी क्रम में जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में देसी अवैध शराब पकड़ी गई. जिसमें दुकान के मालिक और दो सेल्समैन खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें:



मुख्तार अंसारी को लेकर पुलिस ने यूपी में किया प्रवेश, सीएम योगी ने अधिकारियों से ली जानकारी