UP News: आजमगढ़ (Azamgarh) से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर उठ रहे विवाद पर कहा कि किसी भी ग्रंथ की मूल भावना के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जाना चाहिए. निरहुआ डीएवी इंटर कॉलेज में आयोजित 'रोजगार मेले' के अवसर पर यहां पहुंचे थे. उन्होंने इस मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान ट्रेनिंग हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को कंपनियों का जॉइनिंग लेटर यहां मौजूद अतिथियों ने सौंपा. कार्यक्रम में सांसद निरहुआ ने कहा कि 5000 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य बनाया गया है. लगातार अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है. पिछले महीने जब सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) यहां आए थे तो उन्होंने रोजगार मेला लगाने का निर्देश दिया था.


आदिपुरुष फिल्म पर यह बोले निरहुआ
यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के अस्पताल में भर्ती होने को लेकर सांसद निरहुआ ने कहा कि हम सब प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.  वह हम सब के नेता हैं. फिल्म आदिपुरुष में रावण और हनुमान जी के लुक पर उठ रहे सवाल को लेकर सांसद निरहुआ ने कहा कि इस पर आपत्ति होनी चाहिए और किसी भी धार्मिक ग्रंथ की मूल भावना से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. जो मूल है उसी पर केंद्रित होना चाहिए, चाहे वह सिनेमा हो या साहित्य, धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए.  


Hardoi: चाय बनाते समय आग लगने से महिला की मौत, भाई का आरोप- बच्चा न होने पर ससुरालवालों ने ली जान


बारिश रुकने के बाद ठीक की जाएंगी सड़कें - निरहुआ


सांसद निरहुआ ने आजमगढ़ से गोरखपुर और वाराणसी को जोड़ने वाली सीधी रेल लाइन के सर्वे को लेकर हुए टेंडर पर कहा कि 17 अक्टूबर से यह काम शुरू हो जाएगा जो 70 से 80 दिन में पूरा हो जाएगा. निरहुआ ने कहा कि 1975 में भी सर्वे का काम हुआ था लेकिन यह फिर पूरा नहीं हो सका. तबसे कई बार इस को आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया लेकिन मामला अटका ही रहा. अब नए सिरे से सर्वे का काम शुरू किया जा रहा है. सांसद निरहुआ ने दावा किया था कि दशहरे से पहले सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी, इसको लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बारिश के चलते दिक्कत हो गई थी. अब बारिश खत्म हो रही है. इसके बाद सड़कों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया जाएगा. इस मामले में डीएम से भी अभी बात की गई है.


ये भी पढ़ें -


Lalitpur: ललितपुर में रोका गया MP अनुराग शर्मा का काफिला, बीच रास्ते कार घेरकर खड़े हो गए चिटफंड घोटाले के पीड़ित