UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक लड़की से गैंगरेप के बाद आत्महत्या के मामले में एसपी अनुराग आर्य (Anurag Arya) ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने कप्तानगंज थाने के हेड मोहर्रिर राहुल कुमार (Rahul Kumar) को निलंबित करते हुए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल एक गांव में लड़की से गैंगरेप की वारदात हुई थी, करीब रात 11:00 बजे परिजन थाने पर पहुंचे थे, यहां थाने पर तैनात कॉन्स्टेबल हेड मुहर्रिर राहुल कुमार से शिकायत की थी.


हेड कॉन्स्टेबल ने परिजनों को थाने से सुबह आने को कहकर मामले को टरका दिया. इसी बीच देर रात गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. एसपी अनुराग आर्य के मुताबिक प्रकरण में थानाध्यक्ष कप्तानगंज की रिपोर्ट के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि 29 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे मृतका के परिजनों की ओर से मौखिक रूप से थाना कप्तानगंज में नियुक्त हेड मोहर्रिर राहुल कुमार को सूचना दी गई थी, लेकिन राहुल कुमार की ओर से चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी को जो उस समय मुहर्रम जुलूस संबंधी ड्यूटी में तैनात थे, को घटना से अवगत नहीं कराया गया और न ही शिकायतकर्ता से लिखित शिकायत मांगी गई.


गैंगरेप का एक आरोपी हिरासत में


थानाध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर एसपी अनुराग आर्य ने तत्काल प्रभाव से हेड मोहर्रिर राहुल कुमार को निलंबित करते हुए थानाध्यक्ष कप्तानगंज को निर्देशित किया कि उसके खिलाफ धारा 166A उपधारा C भादवि (लोक सेवक द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध में दायित्वों का निर्वहन न करना) की एफआईआर पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें. वहीं गैंग रेप के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.


पीड़िता के भाई ने क्या बताया?


मृतका के भाई ने बताया कि दो युवकों ने उसकी बहन के साथ गैंगरेप किया. इसकी शिकायत लेकर वह आरोपियों के घर गए तो उन लोगों ने डरा धमकाकर भगा दिया. इसके बाद रात में हम लोग थाने गए वहां सूचना दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और सुबह आने को कहा गया. रात में हम लोग घर पहुंचे और खाना खाकर सभी लोग सोने चले गए. भोर में करीब 3:00 बजे के बाद बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब मां ने दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद मां ने पैर से दरवाजा खोला तो बहन का फांसी से लटका हुआ शव मिला.


ये भी पढ़ें- Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी पर CM योगी के बयान को लेकर अखिलश यादव का तंज, गंगाजल का कर दिया जिक्र