UP News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी पूरी तरह से मैदान में उतर चुकी है और उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अपने 'मिशन 80' पर काम करना भी शुरू कर दिया है. इसी बीच यूपी के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल बीजेपी में शामिल हो सकती है. वहीं सपा विधायक पल्लवी पटेल के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा को लेकर अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष और योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने भी हैरान करने वाला बयान दिया है.

Continues below advertisement

अखिलेश यादव को फिर झटका देने की तैयारी में बीजेपी

योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने पल्लवी पटेल के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा है कि कोई भी आए सब का स्वागत है. एनडीए का दिल बहुत बड़ा है कोई भी आना चाहे सबका स्वागत है 38 दल हमारे साथ हैं. हम तो यही चाहेंगे कि ये दल बढ़कर 138 हो जाएं. बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को झटके पर झटके दे रही है, हाल ही में दारा सिंह ने सपा छोड़ कर बीजेपी का दामन थामा था. इसके अलावा सपा विधायक पूजा पाल की भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज हैं. इसी बीच अब पल्लवी पटेल के बीजेपी में शामिल होने की खबर अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका होगी.

Continues below advertisement

सिराथू से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हाराया

बता दें कि सपा विधायक पल्लवी पटेल अपना दल (कमेरावादी) पार्टी की नेता हैं और वह अपना दल के संस्थापक डॉ. सोने लाल पटेल की बेटी हैं. इस समय वह सिराथू विधानसभा से सपा की विधायक हैं. 2022 के यूपी विधान सभा चुनाव में अपना दल (कमेरावादी) की नेता डॉ. पल्लवी पटेल ने सिराथू में बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को 7 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया था.

UP News: यूपी में माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर सीएम योगी का बयान, कहा- आरती करनी चाहिए?