Azamgarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले (Azamgarh) के अहरौला थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक बोलेरो के बांस से लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ जाने से उसमें सवार तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अहरौला थाना क्षेत्र से होकर गुजर रही बोलेरो अपने आगे चल रही बांस से लदी ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई. अधिकारियों ने बताया कि बोलेरो सवार लोग देवरिया जिले के महुआडीह के रहने वाले थे और वे लखनऊ से गाजीपुर जा रहे थे.


पुलिस के अनुसार, हादसे में बोलेरो सवार तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने घायल महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया है.


पुलिस अधीक्षक (नगर) शैलेंद्र लाल ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है और पीड़ितों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी.


इटावा में ट्रैक्टर से गिरकर किशोरी और तीन साल के बच्चे की मौत
वहीं दूसरी तरफ इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र में एक किशोरी और तीन साल के एक बच्चे की ट्रैक्टर से उछलकर नीचे गिरने और पहिये की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. भरथना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रण बहादुर सिंह ने बताया कि भिंघिसिया गांव निवासी श्याम सिंह शनिवार देर शाम अपने खेत से गेहूं लेकर ट्रैक्टर पर लादकर घर ला रहा था.


UP NIkay Chunav 2023: बीजेपी के गढ़ अयोध्या में किस पार्टी का होगा मेयर? बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया जीत का दावा


एसएचओ के मुताबिक, ट्रैक्टर पर आगे श्याम सिंह की बेटी खुशी (15) और ट्रैक्टर चालक का तीन साल का बेटा अंशू बैठे थे. उन्होंने बताया कि घर के पास सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर के ऊपर ट्रैक्टर के उछल जाने से दोनों बच्चे नीचे गिर पड़े और उनके ऊपर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया. एसएचओ के अनुसार, हादसे में खुशी और अंशू की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.