समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की रिहाई से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.आजम खान के आने उनके करीबी दोस्त वीरेंद्र गोयल ने बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने दावा किया कि सपा ने आजम परिवार का साथ नहीं दिया. गोयल ने दावा किया कि वकीलों को फीस आजम परिवार खुद देता है. 

Continues below advertisement

गोयल ने दावा किया कि सपा नेता बिना वजह बताते है कि हम मदद कर रहे हैं. पार्टी से नाराजगी है लेकिन आजम खान सपा छोड़ कर कहीं नहीं जायेंगे भले कोई उनका साथ छोड़ दे.

वकील को फीस कौन देता है?

गोयल ने कहा कि हमने वकील से पूछा कि जब आपको वहां (सपा) से मदद मिल रही तो हमसे फीस क्यों ले रहे हैं, इस पर मुझे जवाब मिला कि मुझे तो कहीं से नहीं रखा गया. हम तो आपके केस लड़ रहे हैं. अखिलेश या पार्टी के लोगों ने यह कहा कि वकील रखे हैं, लेकिन ऐसा है नहीं.

Continues below advertisement

यह पूछे जाने पर कि आजम खान का स्वागत रामपुर में कैसे होगा, गोयल ने कहा कि सपा नेता के आने पर रामपुर में उनके समर्थकों के घरों में दीप जलेंगे. गोयल ने कहा कि सपा चीफ अखिलेश, आजम से मिलने रामपुर आते हैं या नहीं ये देखना है.  

आजम खान की रिहाई इन दो वजहों से अटकी, अब कल जेल से आएंगे बाहर?

आजम की रिहाई में देरी पर गोयल ने कहा कि मुझे पता चला है कि 2,500 रुपये का चालान भरना है. वो तो जेल में भी भरा जा सकता है. मैंने यह संदेश वहां मौजूद लोगों तक पहुंचा दिया है.

75 वर्षीय वीरेंद्र गोयल क्लास 9 से आजम खान के दोस्त हैं. वह लंबे समय तक भाजपा में रहे और अब सपा में हैं. सपा में वह रामपुर के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं. आजम के करीबी दोस्त के इस बयान से सपा में हलचल मच सकती है.