Azam Khan Raid Live: आजम खान के जौहर अली ट्रस्ट वाले मामले में आयकर का छापा, सपा नेता की तबीयत बिगड़ी
Azam Khan Raid News Live Updates: समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की मुश्किलें की कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार सुबह आयकर विभाग ने उनके कई ठिकानों पर छापे मारे. यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स
ABP Live Last Updated: 13 Sep 2023 01:58 PM
बैकग्राउंड
Azam Khan Raid Live Updates: आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खां के खिलाफ कर चोरी के आरोपों की जांच के सिलसिले में बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश...More
Azam Khan Raid Live Updates: आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खां के खिलाफ कर चोरी के आरोपों की जांच के सिलसिले में बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक परिसरों पर छापे मारे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कुछ परिसरों की तलाशी ले रही है. सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की जांच आजम और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ न्यासों से संबंधित है.बताया जा रहा है कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आदेश पर आयकर विभाग की टीम रामपुर में पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के आवास पर सुबह सवेरे से ही यह छापा मार करवाई कर रही है. सूत्रों के मुताबिक यह टीम आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट और खातों के लेनदेन की जांच कर रही है. आजम खान और उनका परिवार इस समय घर के अंदर मौजूद है लेकिन केंद्रीय सुरक्षा बलों ने आजम खान के घर को चारों तरफ से घेर रखा है और किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है आजम खान के घर के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों का पहरा है और अंदर आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं. आजम खान 10 बार रामपुर से विधायक रहे हैं और दो बार सांसद भी रह चुके हैं उनकी पत्नी डॉ ताज़िन फातिमा भी पूर्व सांसद और विधायक रही हैं और बेटा अब्दुल्लाह आजम भी पूर्व विधायक है उत्तर प्रदेश की राजनीति में आजम खान समाजवादी पार्टी के बड़े मुस्लिम नेता माने जाते हैं लेकिन जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने में उन पर कई आरोप लगे हैं और लगभग 92 मुकदमे आज़म खान पर चल रहे आज़म खान के पूरे परिवार पर लगभग 300 से अधिक मुकदमे दर्ज है. फिलहाल आज़म खान के घर पर आयकर विभाग की टीम की जांच जारी है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
आजम खान की तबीयत बिगड़ी
रामपुर में आजम खान के आवास पर छापेमारी जारी है. इस बीच सूचना है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है. आयकर विभाग के अधिकारी कन्हैयालाल ने मीडिया को यह जानकारी दी.