Azam Khan IT Raid: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) के घर पर दो दिन से चल रही आयकर विभाग (Income Tax) की कार्रवाई के बीच गुरुवार रात इनकम टैक्स की टीम ने रामपुर (Rampur) में भाजपा नेता और भूमि विकास बैंक लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन शाहज़ेब खान के घर पर भी छापामारी की कार्रवाई की. देर रात आईटी की टीम बीजेपी नेता शाहजेब के घर पहुंची और छापेमारी की. बीजेपी (BJP) में शामिल होने से पहले शाहजेब सपा नेता आजम खान के काफी करीबी माने जाते थे.

  


शाहज़ेब खान नवंबर 2022 में रामपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे और अभी भाजपा में ही हैं, लेकिन पहले लंबे समय तक वह समाजवादी पार्टी में रहे हैं और आज़म खान के सबसे भरोसेमंद बताये जाते थे. आयकर विभाग को मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के मामले की जांच करते समय शहज़ेब खान के बारे में जानकारी मिली और उसके बाद रात में ही सीमा सशस्त्र बल के जवानों के साथ आयकर विभाग के अधिकारियों ने शहज़ेब खान के घर पर छापा मार दिया. छापे की कार्रवाई अभी शहज़ेब खान के घर पर भी जारी है. 


आजम खान के करीबी रहे हैं शाहजेब


शाहजेब खान सपा नेता आज़म खान के करीबी माने जाते थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने आजम खान से बगावत कर भाजपा नेता आकाश सक्सेना का दामन थाम लिया था. उपचुनाव में शाहज़ेब खान ने भाजपा के लिए प्रचार किया और आकाश सक्सेना रामपुर से विधान सभा उप चुनाव जीत कर भाजपा के विधायक बन गए. देर रात तक आजम खान के घर, जौहर यूनिवर्सिटी और हमसफ़र रिसॉर्ट पर आयकर विभाग की टीम छापेमार कार्रवाई करती रही. इसके अलावा कई और ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम छापेमार कार्यवाही कर रही है. 


आजम के घर आईटी रेड का आज तीसरा दिन


रामपुर में आज़म खान के घर पर आयकर विभाग की टीम को 40 घंटे हो चुके हैं और कार्यवाही अभी भी जारी है. भाजपा नेता शाहज़ेब खान के घर आयकर विभाग की टीम की छापेमारी कार्यवाही को देखकर रामपुर के लोग हैरान रह गए और चर्चा बनी हुई है कि आयकर विभाग की टीम भाजपा नेता के घर पर भी छापा मार कार्यवाही कर रही है. आयकर विभाग की टीमें पिछले दो दिन से रामपुर में आज़म खान के मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े आयकर मामलों में गड़बड़ी की शिकायत पर छापेमारी कर रही है. हालांकि आयकर विभाग के अधिकारी अभी यह नहीं बता रहे हैं कि छापेमारी में क्या पाया गया. आयकर विभाग की कार्रवाई अब भी जारी है.


UP News: भीषण गर्मी में भी घर रहेगा कूल-कूल.. तेलंगाना की तरह योगी सरकार लाएगी खास नीति, ये है प्लानिंग