UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या से लड़ना लगभग तय हो गया है. ऐसे में बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि अगर योगी अयोध्या से चुनाव लड़ते हैं तो उसका लाभ सभी प्रदेश के 403 विधानसभा सीटों पर होगा. लेकिन अभी तक स्पष्ट रूप से घोषणा नहीं हुई है कि मुख्यमंत्री कहां से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि कल कोर कमेटी की बैठक के बाद से इस बात पर सभी आस्वस्त हैं कि सीएम अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे बैठक में इस विषय की चर्चा पर सीएम ने मुस्कुरा कर अपनी स्वीकृति भी दे दी है. अयोध्या के संत, महंत और स्थानीय सभी यह चाहते हैं कि अयोध्या के विकास और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए मुख्यमंत्री अयोध्या से चुनाव लड़ें.


ऐसे में बीजेपी नेता विनय कटियार ने भी मुख्यमंत्री के अयोध्या से चुनाव लड़ने की अटकलों पर खुलकर अपना विचार रखा है. विनय कटियार ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का व्यक्तिगत अधिकार है कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, पूर्ण बहुमत से जीतेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इसका लाभ जहां से सीएम चुनाव लड़ेंगे, उसके आसपास की सीटों पर भी होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर अयोध्या से मुख्यमंत्री चुनाव लड़ते हैं तो अच्छे वोटों से जीतेंगे.


विनय कटियार ने सीएम को लेकर कही ये बात


विनय कटियार ने कहा कि अयोध्या में बहुत संघर्ष हुआ है. अयोध्या कई बार रक्त रंजित हुई है. उसके बाद विश्व के मानचित्र पर अयोध्या स्थापित हुई है. इसके लिए सभी प्रकार की कुर्बानियां भी दी गई हैं. विनय कटियार ने कहा कि अयोध्या में तेजी के साथ रामलला का मंदिर बन रहा है. तो ऐसे में कोई भी अयोध्या से चुनाव लड़ेगा तो वह जीत दर्ज करेगा. मुख्यमंत्री के अयोध्या के चुनाव लड़ने के विषय पर अपना पक्ष रखते हुए विनय कटियार ने कहा कि सनातन धर्म को मुख्यमंत्री के उत्तर प्रदेश में कही से भी चुनाव लड़ने पर लाभ मिलेगा. फिर वह चाहे जहां से चुनाव लड़े.


ये भी पढ़ें :-


UP Election: यूपी में बीजेपी को लगा एक और झटका, अब मंत्री धर्म सिंह सैनी ने दिया इस्तीफा


UPTET 2022 Admit Card: यूपीटीईटी परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड रिलीज में क्यों हो रही है देरी? कहीं ये वजह तो नहीं