UP News: अयोध्या (Ayodhya) की रामलीला (Ramleela) के तीसरे संस्करण का मंचन 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक किया जाएगा. सरयू नदी (Sarayu River) के किनारे अयोध्या के लक्ष्मण किले के प्रांगण में होने वाली इस सबसे बड़ी रामलीला का रविवार को भूमि पूजन (Bhumi Pujan) विधिवत मंत्रोच्चार के बीच हुआ. कोरोना काल के बाद अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड कलाकारों के साथ इस बार तीन बीजेपी सांसद अलग-अलग किरदार निभाएंगे तो वहीं दर्शक सामने बैठकर प्रत्यक्ष रूप में अयोध्या की रामलीला को देख सकेंगे क्योंकि पिछले 2 वर्षों से कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते दर्शकों को सामने बैठकर देखने की इजाजत नहीं थी. रामलीला के अध्यक्ष बॉबी मलिक दावा करते हैं कि इस बार विदेशों से भी बहुत सारे लोग अयोध्या की रामलीला देखने आएंगे.


लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे निरुहुआ


अयोध्या की रामलीला में इस बार आजमगढ़ के सांसद और भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ लक्ष्मण के किरदार में दिखाई देंगे तो वहीं अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी परशुराम, गोरखपुर के सांसद रवि किशन केवट राज की भूमिका में नजर आएंगे. अयोध्या की रामलीला में माता सीता का किरदार निभाने जा रही दीक्षा रैना भी भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद थीं. उन्होंने कहा, 'माता सीता ने जैसा संघर्ष किया वह शायद आज की औरतें नहीं कर सकतीं और उनका यह संघर्ष आखिरी समय तक था इसलिए उन्हें लगता है कि माता सीता महिलाओं के लिए उदाहरण हैं और उनसे जो सीख मिलती है उसे मैं उनका किरदार निभाते समय अपने पास रखना चाहूंगी.'


रिकॉर्ड तोड़ दर्शक देखेंगे रामलीला, आयोजक का दावा


अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी कहते हैं इस बार की रामलीला में जो सबसे खास बात है वह यह है कि पहली बार बीजेपी के तीन सांसद और भोजपुरी के सुपरस्टार इस रामलीला में भाग लेने वाले हैं. दूसरी बात की कोरोना काल के के समय जहां लोग घर बैठकर रामलीला देखते थे वहां इस बार सामने बैठकर अयोध्या की रामलीला देख सकेंगे. इसलिए इस बार विदेशों से भी लोग अयोध्या रामलीला देखने आएंगे. इसके लिए वह उनसे संपर्क भी कर रहे है वहीं दर्शकों की संख्या पिछली बार के अपने 22 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. पिछले साल 20 करोड़ से अधिक दर्शकों ने दूरदर्शन पर रामलीला का सीधा प्रसारण देखा था.


UP Politics: लखनऊ पहुंचे प्रसपा नेता आदित्य यादव ने गिनाईं प्राथमिकता, मुलायम सिंह यादव पर कही ये बात


अयोध्या के बीजेपी विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का कहना है कि उनकी इच्छा थी अयोध्या में इस तरह की रामलीला की जाए जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूरा किया. पिछले वर्षों में कोविड वायरस का दौर था जिसके कारण लोगों ने टीवी और सोशल मीडिया के जरिए अयोध्या की रामलीला देखी थी. इस बार दर्शकों की संख्या इससे कहीं अधिक होगी और लोग इस बार प्रत्यक्ष तौर पर भी अयोध्या की रामलीला देख सकेंगे यह सबसे अधिक प्रसन्नता की बात है. 


ये भी पढ़ें -


UP News: यूपी के महोबा में मचा कोहराम, सांप के काटने से 15 दिन के अंदर एक ही परिवार के दो लोगों की मौत