Ramlila in Ayodhya: अयोध्या की रामलीला का शुभारंभ आज पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (Neelkanth Tiwari) करेंगे. पांच अक्टूबर से 15 अक्टूबर (5 October to 15 October) तक शाम सात बजे से रात 10 बजे तक रामलीला का सीधा प्रसारण (Live Telecast) होगा, जिसमें आम दर्शकों को रामलीला स्थान पर आने की अनुमति नहीं मिलेगी. आम दर्शक दूरदर्शन सहित सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शक रामलीला का आनंद उठा सकेंगे.


नामचीन कलाकारों से लैस होगी रामलीला 


आज से शुरू होने वाली अयोध्या की रामलीला में फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियां अभिनय करेंगी, जिसमें फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री सीता का रोल करेंगी और सुपरस्टार राहुल बुच्चर श्री राम की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी अंगद का रोल करेंगे और रवि किशन परशुराम की भूमिका निभायेंगे. सुपरस्टार विंदू दारा सिंह हनुमान और शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे. लोकगायिका पदमश्री मालिनी अवस्थी माता सबरी और अमिता नांगिया कैकयी की भूमिका में नजर आएंगी. मशहूर हास्य कलाकार असरानी नारद मुनि और रजा मुराद कुंभकर्ण के किरदार में होंगे. शक्ति कपूर अहिरावण और कैप्टन राज माथुर भरत का रोल निभाएंगे तो राकेश बेदी बाली और अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आयेगें जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.


रामलीला के लिए खूब मेहनत की गई 


अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि, संस्कृति और पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी आज अयोध्या पहुंच रहे हैं, जो अयोध्या की रामलीला का शुभारंभ करेंगे. आज फिल्म अभिनेता विंदू दारा सिंह रजा मुराद और कई दिल्ली के थिएटर कलाकार आज मौजूद रहेंगे. अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है, जिसको विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनाने में भगवान श्री राम के भक्तों का महत्वपूर्ण योगदान है. हम लोगों ने इसके लिए 3 महीने तक कड़ी मेहनत की है. अयोध्या की रामलीला जितनी भव्य बनाई जा सके उतना प्रयास होगा. भगवान श्री राम की धरती पर हम लोग दिन रात मेहनत कर रहे हैं, अयोध्या की रामलीला दर्शकों के लिए 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक शाम को 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक प्रसारित की जाएगी, जिसका प्रसारण दूरदर्शन और यूट्यूब पर लाइव किया जाएगा. आज अयोध्या की रामलीला का शुभारंभ होगा और शुभारंभ के मौके पर गणेश वंदना की जाएगी. 


माता सीता का किरदार निभाने वाली भाग्यश्री ने की अपील  


माता सीता का किरदार निभाने वाली मशहूर फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा कि, ये मेरा सौभाग्य होगा कि, भगवान श्री राम की पावन धरती पर सीता के रोल पर अभिनय प्रस्तुत करूंगी. अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है. साथ ही, फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने लोगों से अपील की है कि इस बार की रामलीला को देखना न भूलिएगा. मेरे प्रभु मेरे राम की रामलीला को जरूर देखिएगा.


मनोज तिवारी ने दी शुभकामनाएं 


भोजपुरी के फिल्म अभिनेता और भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, अयोध्या की रामलीला की फिर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. राम लीला के मुख्य संयोजक सुभाष मलिक उनको धन्यवाद देता हूं. उनकी समिति जो इस रामलीला का आयोजन करती है, उनको भी शुभकामनाएं देता हूं. एक बार फिर से अयोध्या की रामलीला में अभिनय प्रस्तुत करने का मौका मिला है.



ये भी पढ़ें.


UP Election 2022: रथ पर सवार होकर यात्रा पर निकलेंगे अखिलेश यादव, चुनावी अभियान की करेंगे शुरुआत