Ayodhya News: देशभर में चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा हैं. ऐसे में अयोध्या में भी इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. चैत्र नवरात्र में रामलला के लिए नए वस्त्र तैयार किए जा रहे हैं. नवरात्र के मौके इन वस्त्रों को खास तौर से तैयारी किया जा रहा है, जिसके लिए कारीगर दिन रात मेहनत कर रहे हैं. अयोध्या से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें रामलला के नए वस्त्रों की झलक देखने को मिली है. ये वस्त्र बेहद खूबसूरत तरीके से बनाए जा रहे हैं जिनकी सजावट में कोई कमी नहीं छोड़ जा रही है. 


रामलला के तैयार हो रही हैं पोशाकें


न्यूज एजेंसी एएनआई ने अयोध्या में बन रहे रामलला के वस्त्रों की एक झलक शेयर की हैं. जिसमें आप देख सकते हैं रामलला के लिए तैयार किया गया पीतांबरी वस्त्र देखा जा सकता है. इसके साथ ही नवरात्र में हर दिन में अलग रंग का महत्व होता है. उसी को देखते हुए अलग-अलग रंगों में रामलला के लिए पोशाकें तैयार की गई हैं. यहां पर काम करने वाले कारीगर ने बताया कि "हमारे यहां कई तरह के पोशाक तैयार किए जा रहे हैं, प्रत्येक वर्ष हमारे यहां पोशाक बनते हैं. चैत्र नवरात्र के मौके पर तो पिछले 7-8 दिनों से दिन-रात ही इस पर काम चल रहा है और वस्त्र तैयार किए जा रहे हैं."


 


चैत्र नवरात्र में खासतौर से बनाए जा रहे हैं वस्त्र


 अयोध्या में हर साल नवरात्र के मौके पर रामलला के लिए खास तरह की पोशाकें तैयार करवाई जाती है. उनकी पोशाक को तैयार करते वक्त धार्मिक मान्यताओं और रीति रिवाजों का भी खास ध्यान रखा जाता है. 


ये भी पढ़ें-


Gorakhnath Mandir Attack पर अखिलेश यादव के बयान से खफा डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, बोले- आतंकियों का हौसला बढ़ा रहे सपा नेता


Watch: सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, विवादित बयान को लेकर चर्चा में थे