Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath temple) परिसर में हमले के बाद वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बीते दिनों एक हमलावर ने मंदिर के बाहर पीएसी जवानों पर हमला कर दिया था. इस बाबत एडीजी गोरखपुर जोन ने बताया कि मंदिर के आसपास सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. अखिल कुमार ने कहा कि इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हमने मंदिर के पास के हर जगह की जांच की है.


उन्होंने कहा कि गाड़ियों के लिए ट्रैफिक रूट भी तय किए जाएंगे. फिलहाल सभी एंट्री प्वाइंट्स पर तलाशी ली जा रही है. मंदिर के चारों तरफ अच्छी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.  बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. वह इस दौरान विधान परिषद चुनाव में मतदान करने के साथ ही गोरखनाथ मंदिर के नवरात्रि के आयोजनों में भी हिस्सा ले सकते हैं.



क्या थी घटना
बता दें कि अहमद मुर्तजा अब्बासी नाम के एक युवक ने मंदिर परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था. इस हमले में पीएसी के दो कॉन्सटेबल घायल हो गए थे. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया था. उसके पास से धारदार हथियार बरामद हुआ था. मंदिर परिसर में सीएम योगी आदित्यनाथ  का आवास भी है. सीएम का आवास होने की वजह से यह पहले से ही हाई सिक्योरिटी जोन में आता है. हमले के बाद मंदिर की सुरक्षा पर सवाल उठाए जा रहे थे.


Gorakhpur News: शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, MLC चुनाव में डालेंगे वोट


कट्टरपंथी होने का संदेह
जांच एजेंसियां इस हमले के हर पहलू की जांच कर रही हैं. उन्हें हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी के कट्टरपंथी होने का संदेह है. यूपी पुलिस हमले के आरोपी का मनोवैज्ञानिक परीक्षण (सायकालोजिकल टेस्ट) भी कराएगी. यह जानकारी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दी. बता दें कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं होने की बात भी की जा रही है. उसके परिवार के सदस्यों ने कहा था कि उसे 'बाइपोलर' बीमारी है.


Rajasthan News: अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ और आक्रामक होगी BJP, राजस्थान के सांसदों ने Delhi में बैठक कर बनाई ये रणनीति