Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी है. आज 16 जनवरी से विशेष पूजा की शुरुआत हो रही है, 21 जनवरी तक हर दिन अलग-अलग विधि विधान से अनुष्ठान होंगे और 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर राम भक्तों में ज़बरदस्त उत्साह है. श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पलक पांवड़े बिछाकर बैठे हैं. ऐसे में उनके ज़हन में कई सवाल है कि वो कब से भगवान के दर्शन कर सकेंगे. पूरी प्रक्रिया क्या होगी. तो आईए हम आपको बताते हैं राम मंदिर से लेकर रामलला के दर्शन तक 22 जनवरी को लेकर 22 बड़े सवालों के जवाब.
22 जनवरी, 22 सवालों के जवाब
सवाल नंबर 1: 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आम लोग कब से दर्शन कर सकेंगे?- आम लोग 23 जनवरी से दर्शन कर सकेंगे- मंदिर दर्शन का टाइम भी बढ़ेगा (नीतीश कुमार, DM, अयोध्या)
सवाल नंबर 2: प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन करने का तरीका क्या होगा?- प्राण प्रतिष्ठा के बाद VIP और VVIP दर्शन- VIP दर्शन के बाद संत करेंगे दर्शन- संतों के दर्शन के बाद सामान्य दर्शन (आचार्य सत्येंद्र दास, मुख्य पुजारी, श्री राम मंदिर)
सवाल नंबर 3: अयोध्या में जिन्हें 22 जनवरी के दिन रुकना हो वो क्या करें? - ट्रस्ट ने होटल और टेंट सिटी की व्यवस्था की है- 20 से 23 जनवरी तक रुकने की व्यवस्था (लल्लू सिंह, सांसद, अयोध्या)
सवाल नंबर 4: 22 जनवरी के बाद हर दिन कितने लोग दर्शन कर पाएंगे?जवाब - दर्शन के लिए ज्यादा लाइनें लगवाई जाएंगी (लल्लू सिंह, सांसद, अयोध्या)-श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर 12-14 घंटे खुलेगा (नृपेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष, राम मंदिर निर्माण समिति)
सवाल नंबर 5: जहां रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, क्या वहीं राम का जन्म हुआ था?- उत्खनन हुआ वहीं कील लगाई गई- प्राचीन काल से ही हम वहां पूजा करते आए हैं- जहां जन्मभूमि है, वहीं प्राण प्रतिष्ठा होगी(महंत राजू दास, हनुमानगढ़ी, अयोध्या)
सवाल नंबर 6: रामलला की पुरानी मूर्ति का क्या होगा, वो कहां स्थापित होगी?- पुरानी सभी मूर्तियां मंदिर में स्थापित होंगी(महंत राजू दास, हनुमानगढ़ी, अयोध्या )- 21 जनवरी को उत्सव मूर्ति गर्भगृह में लाई जाएगी(नृपेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष, राम मंदिर निर्माण समिति)
सवाल नंबर 7: रामलला की मूर्ति का सूर्य तिलक क्या है और उसका समय क्या होगा?जवाब - भगवान राम सूर्यवंशी थे इसलिए सूर्य तिलक की परंपरा(महंत राजू दास, हनुमानगढ़ी, अयोध्या)- सूर्य की किरण रामनवमी को 12 बजे तिलक करेंगी(नृपेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष, राम मंदिर निर्माण समिति)
सवाल नंबर 8: आम लोगों के लिए रामलला के दर्शन की टाइमिंग क्या होगी? दर्शन का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे, दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजेआरती का समय दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे(नीतीश कुमार, DM, अयोध्या)
सवाल नंबर 9: राम दरबार में किन-किन लोगों की मूर्तियां होंगी?- राम दरबार में चारों भैया, मैया, हनुमान जी और सखा(महंत राजू दास, हनुमानगढ़ी, अयोध्या)
सवाल नंबर 10: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय और 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त क्या है?- ऐसे समय स्थापना, जिससे भविष्य में मंदिर न टूटे. मुहूर्त राजयोग कारक है, सभी पर अच्छा प्रभाव होगा (पंडित गणेश्वर शास्त्री, मुहूर्त निकालने वाले ज्योतिषी)- 12.30 बजे के बाद संजीवनी लग्न है(लक्ष्मीकांत दीक्षित शास्त्री, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य पुरोहित)
सवाल नंबर 11: नए राम मंदिर में कितने पुजारी होंगे और उनका चयन कैसे हुआ है?- 1 मार्च 1992 से सत्येंद्र दास हैं मुख्य पुजारी- 4 पुजारी, 2 कर्मचारी, भंडारी और कोठारी भी हैं- फिलहाल मंदिर की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं(आचार्य सत्येंद्र दास, मुख्य पुजारी, श्री राम मंदिर)
सवाल नंबर 12: राम मंदिर के नए पुजारियों को ट्रेंड किया जा रहा है? कहां और कौन कर रहा है?- 20 पुजारियों का प्रशिक्षण हो रहा है- ट्रस्ट करा रही है 6 महीने की ट्रेनिंग- पुजारियों की नियुक्ति ट्रस्ट ही करेगा(आचार्य सत्येंद्र दास, मुख्य पुजारी, श्री राम मंदिर)
सवाल नंबर 13: प्राण प्रतिष्ठा के वक्त गर्भ गृह में कौन-कौन मौजूद रहेगा?- आचार्य, PM, सरसंघचालक, जजमान, यूपी की गवर्नर और CM रहेंगे(नृपेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष, राम मंदिर निर्माण समिति)
सवाल नंबर 14: पीएम मोदी रामलला से पहले जटायु का आशीर्वाद क्यों लेंगे?- राजा दशरथ के मित्र थे जटायु- जटायु ने श्री राम की भी सहायता की थी- राम मंदिर में होगी जटायु की मूर्ति- PM मोदी जटायु की मूर्ति का दर्शन करेंगे (आचार्य सत्येंद्र दास, मुख्य पुजारी, श्री राम मंदिर)
सवाल नंबर 15: राम मंदिर में हर रोज आरती का समय क्या होगा और क्या आम लोग शामिल हो सकेंगे?- आरती का समय दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे- आरती से लिए पास की व्यवस्था होगी(लल्लू सिंह, सांसद, अयोध्या)
सवाल नंबर 16: रामलला के दर्शन के लिए क्या पास या टिकट की जरूरत होगी?- 16 चेक प्वाइंट, PFC में भी चेकिंग- दर्शन के लिए टिकट/पास की व्यवस्था नहीं(नीतीश कुमार, DM, अयोध्या)
सवाल नंबर 17: अयोध्या जाने पर रुकने और भोजन करने की व्यवस्था में कोई बदलाव है?- शहर में खाने-पीने की पूरी व्यवस्था- अयोध्या में भंडारे भी चलाए जा रहे हैं(लल्लू सिंह, सांसद, अयोध्या)- 6 भोजनालयों की व्यवस्था की गई है- सभी 6 सेक्टर के लिए भोजनालय होंगे(चंपत राय, महासचिव, राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट)
सवाल नंबर 18: 22 जनवरी के बाद अयोध्या में कितने शहरों से सीधी फ्लाइट जाएगी?- दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद की फ्लाइट- भविष्य में बेंगलुरु और हैदराबाद की उड़ान(विनोद कुमार, डायरेक्टर, महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या)
सवाल नंबर 19: अयोध्या एयरपोर्ट कब तक फुल स्विंग में आएगा और कितने देशों से जुड़ेगा?- इंटरनेशनल फ्लाइट लखनऊ, दिल्ली से आएंगी(विनोद कुमार, डायरेक्टर, महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या)
सवाल नंबर 20: अभी अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन सेवा किन किन राज्यों से है?- देश भर से लोगों को अयोध्या लाने की व्यवस्था- अयोध्या के लिए सैकड़ों ट्रेन चलाई जा रही हैं- अयोध्या के तीनों स्टेशन पर बेहतर व्यवस्था(लल्लू सिंह, सांसद, अयोध्या)
सवाल नंबर 22: रामलला के दर्शन से पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन करना ज्यादा फलदायक है?- बिना हनुमान जी के दर्शन पुण्य नहीं मिलेगा- राम द्वार पर हनुमान जी का दुर्ग है- हनुमान जी के अनुमति के बिना राम जी का आशीर्वाद नहीं(महंत राजू दास, हनुमानगढ़ी, अयोध्या)
सवाल नंबर 22: प्राण प्रतिष्ठा के दिन और उसके बाद दर्शन के वक्त प्रसाद के रूप में क्या दिया जाएगा?- प्रसाद 10-15 दिन सुरक्षित रहने वाला होगा(शरद शर्मा, सदस्य, श्री राम जन्मभूमि प्रबंधन समिति)- तिरुपति मंदिर जैसा प्रसाद मिलेगा- मंदिर से प्रसाद खरीदा भी जा सकता है(नृपेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष, राम मंदिर निर्माण समिति