Ram Mandir Inauguration: बीएसपी चीफ मायावती ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया को कई सवालों का जवाब दे दिया. इस दौरान उन्होंने पहले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलने की पुष्टी की. इसके बाद वहां जाने के सवाल पर जवाब दिया. बीते दिनों ही वीएचपी ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को निमंत्रण देने की बात कही थी. 


अब सोमवार को मायावती ने कहा कि अयोध्या स्थित राम मंदिर के उद्घाटन और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उन्हें निमंत्रण मिला है. सोमवार को एक प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि मुझे प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है. अभी समारोह में जाने का कोई निर्णय नहीं लिया है. इस कार्यक्रम का हम स्वागत करते हैं. आगे बाबरी मस्जिद का ऐसा कोई कार्यक्रम होगा तो हम उसका भी स्वागत करेंगे.


दरअसल, इससे पहले अखिलेश यादव को निमंत्रण मिलने को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई थी. जब मामले ने तूल पकड़ी तो वीएचपी के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा उन्हें कोरियर द्वारा भेजे गए निमंत्रण की डिटेल साझा की. इसके बाद सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर निमंत्रण स्वीकार कर लिया. 


Akhilesh Yadav को 'गिरगिट' बताने पर सपा ने दिया पहला रिएक्शन, मायावती के लिए कही ये बात


पूरे परिवार के साथ जाएंगे अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने कहा कि वो प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद राम मंदिर में पूरे परिवार के साथ जाएंगे. हालांकि इससे पहले ही डिंपल यादव ने कहा था कि अगर निमंत्रण मिलेगा तो हम जरूर जाएंगे. बता दें कि ट्रस्ट के ओर से विपक्षी दलों के ज्यादातर बड़े नेताओं को निमंत्रण दिया गया है. अब अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी भी पूरी कर ली गई है.


ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय आगे के पूरे कार्यक्रम की जानकारी सोमवार को देंगे. अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में एक पर्व की तरह मनाए जाने की तैयारी है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद रात में वृहद स्तर पर दीपोत्सव मनाए जाने की योजना है. यह दीपावली पर अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव से कई गुना बड़ा होगा.