Ayodhya News: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर के निकट संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया. मोटरसाइकिल से हेलमेट में कैमरा लगाकर रिकॉर्डिंग कर रहा था. सुरक्षा बलों ने मौके पर ही संदिग्ध को पकड़ा. छत्तीसगढ़ निवासी भानु पटेल को पुलिस ने कस्टडी में लिया. युवक के पास से छत्तीसगढ़ नंबर की गाड़ी मिली है खुफिया एजेंसी संदिग्ध युवक से थाना राम जन्मभूमि में पूछताछ कर रही है. संदिग्ध राम जन्मभूमि के गेट नंबर 10 के निकट पकड़ा गया है. 


संदिग्ध युवक भानु पटेल प्राइवेट संस्था के लिए सर्वे कर रहा था. बताया जा रहा है कि युवर बिना अनुमति के येलो जोन में सर्वे कर रहा था. पुलिस की पूछताछ में सर्वे कंपनी से पुष्टि हुई है. सर्वे के पहले जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया था. हालांकि बिना अनुमति लिए ही सर्वे शुरू किया गया था. 


थाना राम जन्मभूमि में पुलिस कर रही पूछताछ


पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर अभी भी जांच कर रही है. राम जन्मभूमि के गेट नंबर 10 के निकट सुरक्षाबलों ने हेलमेट में कैमरा लगाकर सर्वे कर रहे युवक को रोक कर पूछताछ की थी. युवक को हिरासत में लेकर थाना राम जन्मभूमि में पुलिस पूछताछ कर रही है. 


22 जनवरी को होगा प्राण-प्रतिष्ठा समारोह


अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित होगा. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रही संस्था श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएंगी. प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी को शुरू होगी जो 22 जनवरी तक जारी रहेगी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे. 


इस कार्यक्रम में विभिन्न परंपराओं के 150 साधु-संतों और छह दर्शन परंपराओं के शंकराचार्यों सहित 13 अखाड़े इस समारोह में भाग लेंगे. कार्यक्रम में लगभग चार हजार संतों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा 2200 अन्य मेहमानों को भी निमंत्रण भेजा गया है.


Ayodhya आंदोलन के दोनों हीरो को रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण पर उहापोह! जानें- क्यों हुई उलझन