UP News: अयोध्या (Ayodhya) के बीकापुर तहसील में एक अर्धविक्षिप्त महिला (Demented Woman) के पास से कई गांवों का नक्शा बरामद किया गया है. इसकी खबर मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया है. बीकापुर के एसडीएम ने तहसीलदार को मामले की जांच सौंपी और तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है. संपूर्ण समाधान दिवस (Sampoorn Samadhan Divas) के दौरान तहसील परिसर में शहीद स्मारक पर एक विक्षिप्त महिला मिली जिसके पास करीब आधा दर्जन राजस्व गांव का नक्शा था.
विक्षिप्त महिला तहसील परिसर के शहीद स्मारक के पास कपड़े के नक्शों को जमीन में बिछाकर लेटी हुई थी. महिला के पास राजस्व विभाग का नक्शा होने की जानकारी होते ही संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों तहसीलकर्मियों सहित लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों की भीड़ को देखकर विक्षिप्त महिला वहां से उठकर कहीं चली गई. कई लोगों द्वारा मौके पर नक्शे की फोटो और वीडियो भी बना ली गई. इस बीच, तहसील के राजस्वकर्मी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और नक्शे को कब्जे में ले लिया.
एसडीएम ने कानूनी कार्रवाई का दिया भरोसा
एसडीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि तहसील के सभी रिकॉर्ड सुरक्षित हैं. जो नक्शा पाया गया है वह काफी पुराना है. उनसे उनका कोई लेना देना नहीं है. एसडीएम ने बताया, 'लेकिन फिर भी इस को ध्यान में रखते हुए मैंने तहसीलदार से जांच कराने के लिए कहा है. जांच कराकर तीन दिन के अंदर हमें रिपोर्ट सौंपे और अगर कोई भी लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.' हालांकि राजस्व गांव का नक्शा मिलना कई सवालों को जन्म देता है और तहसील प्रशासन की सुरक्षा-व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है.
ये भी पढ़ें -