UP News: पीलीभीत (Pilibhit) में नौ साल की बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने दादा, पिता और तीन चाचा को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि अपने पड़ोसियों को फंसाने के लिए इन लोगों ने अपनी बच्ची की चाकू घोंपकर हत्या (Murder) कर दी और जब बच्ची तड़प रही थी तो इन्हीं लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल (Viral Video) कर दिया. बच्ची का शव 2 दिसंबर को माधोपुर में मिला था. 


बच्ची का शव मिलने पर पिता अनीस ने अपने पड़ोसी शकील के खिलाफ केस दर्ज कराई थी. पुलिस ने पिता अनीस, चाचा शादाब, नसीम, सलीम और दादा शहजादे को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चाकू और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि शादाब के परिवार और शकील में काफी समय से मुकदमेबाजी चल रही है. जिसमें कोर्ट ने शादाब और उसके परिवार के खिलाफ वारंट जारी किया था. इसी बात से परेशान होकर उन्होंने शकील को फंसाने की योजना बनाई. 


ऐसे दिया जघन्य हत्याकांड को अंजाम


2 दिसंबर की शाम शादाब मृतका अनम को मेला दिखाने के बहाने ग्राम सौदा पट्टी ले गया था. वहां पर सभी आरोपी एकजुट हुए और बच्ची को एक बाग में ले जाकर नींद की गोली खिला दी और पराली में छुपा दिया. फिर अगले सुबह चार बजे चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इसके बाद उसे मरा समझकर शकील के खेत में फेंक दिया.  पुलिस अधीक्षक दिनेश पी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कुछ समय के बाद वे दोबारा खेत पर आए. हैरान करने वाली बात यह है कि उस वक्त बच्ची जिंदा थी. वे सभी बच्ची के मरने का इंतजार करने लगे. इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया. मरने के बाद वीडियो बनाकर शकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी..


ये भी पढ़ें -


Rampur Bypoll: बीजेपी प्रत्याशी ने तंजीन फातिमा को बताया 'मां' तो भड़के अब्दुल्ला आजम, जानिए क्या कहा?