Ayodhya Makar Sankranti 2023: राम नगरी अयोध्या में मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) से पहले पतंगों (Kite) की धूम है. वहीं लोगों को इस बार मोदी पतंग भी खूब पसंद आ रही है. श्री राम की जन्मभूमि में पीएम मोदी की तस्वीर वाली पतंगे छाई हुई हैं. यहां पर मकर संक्रांति नजदीक आते ही पतंगबाजी का सिलसिला तेज हो जाता है. इस पर्व पर लोग दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ रंग बिरंगी पतंग उड़ाते हैं. इसीलिए इस पर्व को पतंग पर्व के नाम से भी जाना जाता है. अयोध्या में भी इसकी रौनक देखते ही बनती है.
मकर संक्रांति पर देश के अलग-अलग हिस्सों में पतंग महोत्सव का आयोजन हो रहा है, शहर हो यह गांव आसमान में पतंगे उड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. राम नगरी अयोध्या में भी ऐसा ही रंग दिखाई दे रहा है. खास बात ये है कि इस बार पतंग की दुकानों पर मोदी पतंग की धूम दिखाई दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी पतंगे खूब बिक रही हैं और बेचने वाले कह रहे हैं युवाओं में खासकर बच्चों में मोदी पतंग की खासी मांग है. इसके पहले योगी पतंगे बहुत बिकी थी, लेकिन इस बार मोदी पतंगे बहुत बिक रही है.
मोदी पतंग को लेकर बच्चों में उत्साह
कहते हैं पतंग उड़ाने का सिलसिला प्रभु श्रीराम से शुरू हुआ था. मकर संक्रांति के दिन ही श्रीराम ने पतंग उड़ाई थी. कहते हैं वह पतंग इंद्रलोक में चली गई थी, उसके बाद से आज तक मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. अब श्री राम की जन्मभूमि पर मोदी पतंग की धूम बहुत कुछ कहती है. वहीं पतंग बेचने वाले दुकानदारों की माने तो मोदी पतंग को लेकर बच्चों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि पतंग दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने मोदी पतंग जरूर टांग रखी है. हालांकि इसके पहले योगी पतंग की भी धूम रही थी, लेकिन इस बार मोदी पतंग ने धूम मचा रखी है.
बाजार में बढ़ी मोदी पतंगों की डिमांड
पतंग बेचने वाले कौशल ने कहा कि मोदी और योगी पतंगों की बहुत डिमांड होती है. बच्चे भी इन पतंगों को बहुत पसंद करते हैं. बच्चे पीएम मोदी और सीएम योगी की पतंगों को लेकर बहुत आकर्षित होते हैं इसलिए हम इन्हें टांगते भी हैं. युवा पीढ़ी में खास तौर से इनका ज्यादा स्कोप है. वहीं एक और दुकानदार ने बताया कि इस बार मार्केट में मोदी की पतंग की बहुत डिमांड है. हर बच्चे यही पतंग मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Joshimath Sinking: जोशीमठ को लेकर IIT कानपुर के वैज्ञानिकों का डराने वाला दावा, ऐसा हुआ तो मच सकती है तबाही!