Delhi-Meerut Expressway: अगर आप दिल्ली एनसीआर गाजियाबाद (Ghaziabad) में रहते हैं और मेरठ एक्सप्रेस (Meerut Expressway) वे या फिर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस (Eastern Peripheral Expressway) वे पर दोपहिया और तिपहिया वाहन से इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाए. ये गलती आपकी जेब पर बहुत ज्यादा भारी पड़ सकती है, क्योंकि अब इन दोनों एक्सप्रेस वे पर दुपहिया और तिपहिया वाहन को पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. यहां पर दुपहिया या तिपहिया चालकों पर 20 हजार रुपये का चालान तय कर दिया गया है.


दरअसल, पिछले कई दिनों से मेरठ एक्सप्रेस वे और ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर दोपहिया और तिपहिया वाहन हादसों को शिकार हो रहे थे, बार-बार हिदायत देने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त फैसला लेते हुए इन दोनों एक्सप्रेस वे पर दुपहिया और तिपहिया वाहन चलाने पर 20 हजार रुपये का चालान लगाया है.


4 दिन में कटे डेढ़ हजार लोगों के चालान
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 4 दिनों में लगभग डेढ़ हजार से ज्यादा चालान दुपहिया वाहनों के काट दिए गए है. जिससे वहां से गुजर रहे दुपहिया वाहन मालिकों का दर्द भी देखने को मिल रहा है. हालांकि वो भी ये बात मानते हैं कि जान है तो जहान है. बाइक सवार चालकों का कहना है 20 हजार का चालान बहुत ज्यादा है. हमारी तो सैलरी भी 20 हजार रुपए नहीं हैं. ऐसे में 20 हजार का चालान उनका पूरा बजट बिगाड़ देगा. बाइक सवारों का कहना है कि हमारी सरकार से अपील है कि समय रहते इस चालान को कम किया जाए, जिससे हम लोगों के घर की आर्थिक स्थिति को दिक्कत न हो. 


नियमों को लेकर प्रशासन सख्त
इस पूरे मामले पर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि उनकी तरह से कई जगह लोगों को जागरूक करने के लिए बोर्ड और चिन्ह लगाए गए कि इस एक्सप्रेस वे पर इन वाहनों के आने की मनाही है बावजूद इसके लोग मेरठ एक्सप्रेस वे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर दुपहिया वाहन से सफर कर रहे हैं. इसी वजह से प्रशासन की तरफ से ये कड़े कदम उठाए गए हैं. पुलिस के मुताबिक इन एक्सप्रेस वे पर बाइक सवार लोगों के साथ बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही थीं. उन्ही की सुरक्षा को देखते हुए ये कदम उठाया गया है. 

ट्रैफिक पुलिस 4 दिनों में लगभग करीब डेढ़ हजार चालान काट चुकी है. इसका असर ये देखने को मिल रहा है कि लोगो ने अब इस एक्सप्रेस वे की ओर आना ही बंद कर दिया है और अगर कोई गलती से इधर आ भी गया तो उसका भारी-भरकम चालान कटना तय है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी BJP में होने वाला है बहुत बड़ा बदलाव, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया ये एलान