अयोध्या: अयोध्या में चल रही रामलीला के पांचवें दिन बुधवार को मुनि आश्रम से पंचवटी को प्रस्थान कागभुशुण्डि का प्रसंग, लक्ष्मण के द्वारा सूप नखा की नाक काटने के प्रसंग का मंचन हुआ. फिल्म अभिनेता शाहबाज खान रावण रावण की भूमिका में दिखे और सीता का हरण किया. फिल्म अभिनेता राजेश पुरी सुतीक्षण का रोल में नज़र आए. 17 अक्टूबर से चलने वाली रामलीला 25 अक्टूबर को समाप्त होगी. 23 अक्टूबर को भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता मनोज तिवारी रामलीला में अंगद की भूमिका निभाएंगे.


रावण की भूमिका निभाने वाले शाहबाज खान ने बताया कि बहुत ही आनंद का विषय है कि प्रभु रामचंद्र के जन्म स्थान पर रामलीला का मंचन करने का मौका मिला है. अयोध्या की रामलीला को लोगों ने बहुत ही शराहा है. इस रामलीला में संस्कृति मंत्रालय की तरफ से बहुत ही सहयोग मिला है. यह ऐतिहासिक है. दुनिया के ऐतिहासिक विलन में से एक हैं रावण का चरित्र.


शाहबाज़ खान ने कहा कि रावण के पात्र को निभाने के लिए किसी भी तरीके का मेहनत नहीं करनी पड़ी, क्योंकि हम हिंदुस्तानी हैं और हिंदुस्तान में रामायण और रामलीला देख कर ही हम बड़े हुए हैं.


साथ ही रावण का अभिनय करने वाले शाहबाज़ खान ने कहा कि स्टेज पर हमको लोग देखते हैं, लेकिन हमारे पीछे कॉस्ट्यूम और मेकअप करने वाले लोगों की मेहनत होती है. साथ ही पर्दे के पीछे काम करने वाले कलाकारों के लिए ऑर्गेनाइज सेक्टर बनाए जाने के लिए शाहबाज खान ने मांग की. उनका कहना है कि स्पॉट बॉय मेकअप मैन जैसे अहम लोग हैं, जिनके लिए ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर बनाए जाने की जरूरत है.


माता सीता का रोल निभाने वाली कविता जोशी ने कहा कि रामलीला में सबसे दुखद पल होगा जब भगवान राम माता सीता से अलग होंगे.


ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में किसी केस की जांच के लिए CBI को पहले लेनी होगी इजाजत 


ओवैसी की चुनौती- योगी आदित्यनाथ अगर सच्चे योगी हैं तो 24 घंटे में साबित करें कि मैंने पाकिस्तान की तारीफ की