Ayodhya News: अयोध्या में रामलला के जन्मोत्सव की धूम मची है. 2 सालों के कोरोना काल के बाद इस बार राम नवमी धूम से मनायी जा रही है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या अपने आराध्य के जन्मोत्सव का आंनद लेने पहुंच रहे हैं. जन्मोत्सव को बेहद खास और भव्य बनाने की तैयारी में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भी जुटा हुआ है. रामलला के जन्मोत्सव पर भक्तों को प्रसाद तो दिया ही जाएगा इसके साथ ही अगले दिन दशमी को घर ले जाने के लिए प्रसाद बांटा जाएगा. जिसके लिए भारी मात्रा में प्रसाद और पंजीरी तैयार करवाई जा रही हैं. 


अयोध्या में रामलला जन्मोत्सव की तैयारी


राम जन्मोत्सव के बाद 2.5 क्विंटल चार प्रकार की पंजीरी, लगभग 51 किलो सुखा मेवा, 1 क्विंटल चरणामृत, 51 किलो मिष्ठान, 51 किलो फलों का भोग रामलला को लगाया जाएगा. इसके अलावा भगवान रामलला को 56 व्यंजनों का भी भोग लगाया जाएगा, जिसका निर्माण राम जन्मभूमि परिसर में ही पुजारियों के द्वारा किया जाएगा. रामलला के जन्मोत्सव के प्रसाद की तैयारियां तेजी के साथ चल रही है. इस प्रसाद को लगातार दो पीढ़ियों से बनाते आ रहे सीताराम यादव बना रहे हैं, परिसर के अंदर ही एक साफ सुथरे कमरे में ये काम चल रहा है. इस बार वो उत्साहित हैं कि बहुत भव्य और दिव्य तरीके से उनके आराध्य भगवान रामलला का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है.


लगाया जाएगा विशेष प्रकार का भोग


सीताराम यादव ने बताया कि बोरों में बंद लगभग 2.5 कुंटल से ज्यादा पंजीरी और सूखे मेवे की तैयारियां हैं. पंचामृत रामनवमी के दिन ही बनाया जाएगा उसके अलावा विभिन्न प्रकार के मिष्ठान और फल की खरीदारी भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि देसी घी में धनिया की पंजीरी भुनी जा रही है. जिसमें मेवा मिलाया जाएगा. सिंघाड़े की आटे की पंजीरी बनकर तैयार है. चार प्रकार की पंजीरी बनाई गई है जिसका वजन 2.5 क्विंटल है. पेड़ा प्रसाद 25 किलो और 1 क्विंटर भगवान का चरणामृत बनेगा. इसके अलावा फल भी प्रसाद रहेगा. 


प्रधान पुजारी ने बताया क्या है इस बार खास


रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि इस बार रामनवमी के साथ जो भोग लगाने की व्यवस्था है वो बहुत ही दिव्य है. क्योंकि इस बार 56 प्रकार के भोग भगवान को लगाया जाएगा. इस बार की रामनवमी भव्य होगी. क्योंकि 2 सालों से कोरोना की वजह से श्रद्धालु अयोध्या नहीं आ पाए थे. इस बार रामलला के प्रसाद का पैकेट बनाया गया है जो दर्शनार्थियों को दिया जाएगा. इस बार कलश स्थापना की गई है वो चांदी की चौकी पर हुई है. चांदी का कलश भी है जिसकी स्थापना करके विधि विधान से पूजा की जा रही है. इसका विसर्जन रामनवमी को किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: अखिलेश यादव ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप


Rampur: रामपुर में कोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण गिराने आए बुलडोजर पर पथराव, 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार