Ayodhya: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या जिले (Ayodhya) के रुदौली कोतवाली (Rudauli) में थाना समाधान दिवस के मौके पर कुछ ऐसा हुआ कि मौके पर मौजूद लोगों के साथ से अधिकारी भी चौंक गए. थाना समाधान दिवस (Thana Samadhan Divas) के दौरान पिछले डेढ़ साल से फरार गोवध का आरोपी आत्मसमर्पण करने पहुंच गया. इस दौरान उसने अपने हाथ में आत्मसमर्पण लिखा कागज पकड़े हुआ था. आरोपी सीधे पुलिस अफसरों के पास जाकर उसने अपने गुनाह और फरार होने के बारे में बताया, उसने पुलिस अधिकारियों से कहा अब दोबारा गलती नहीं होगी मैं आपके सामने समर्पण करने आया हूं.


जिस घटना के आरोप में अकबर अली ने रुधौली थाने में आत्मसमर्पण किया, वह मामला सन 2022 का है. इस मामले में रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सुजागंज चौकी अंतर्गत ऐथर गांव के बाहर कुछ लोगों ने मिलकर एक गोवंश को मार डाला था, इस घटना बाद पुलिस ने 6 अभियुक्तों के विरुद्ध गोवध करने का मुकदमा दर्ज किया था. मामले में पांच आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है, जबकि छठा अभियुक्त अकबर अली घटना वाले दिन से ही फरार चल रहा था. पुलिस अकबर अली की लगातार तलाश कर रही थी, लेकिन यह हर बार पुलिस को चकमा देकर बच जाता था.


आरोपी ने पुलिस के सामने दी दोबारा अपराध न करने की दुहाई


शनिवार (9 जुलाई) को रुदौली कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस के दौरान पीड़ितों की फरियाद सुनी जा रही थी, उसी समय सीने पर एक पोस्टर लगाए अकबर अली सीधे क्षेत्राधिकारी रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी के पास पहुंच गया. पहुंचते ही उसने कहा मैं गोवध का आरोपी हूं और काफी समय से फरार चल रहा हूं, इस मुकदमे में मेरी पत्नी जेल में है मेरा घर बर्बाद हो गया है. आरोपी ने पुलिस के सामने समर्पण करते हुए कहा कि मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है, इसलिए मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं. दोबारा मैं किसी अपराध में शामिल नहीं होऊंगा.


पुलिस ने क्या कहा?


इसको संबंध में क्षेत्राधिकारी रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि वर्ष 2022 में शुजागंज क्षेत्र में ये गोवध की घटना हुई थी, इस मामले में 5 लोग जेल भेजे जा चुके हैं. अभियुक्त अकबर अली ने शनिवार को समाधान दिवस में आत्मसमर्पण किया है, उसे हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Sonbhadra News: नप गया युवक से थूक चटवाने वाला दबंग लाइनमैन, पुलिस के बाद बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई