UP News: अयोध्या जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र में एक युवती के घर में घुसकर तेजाब फेंकने की बड़ी वारदात हुई है. देर रात सोमवार को शीला का पुरवा में हुई इस घटना के बाद गंभीर हालत में युवती को जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और एसएसपी अयोध्या राजकरन नैयर ने हैदरगंज थानाध्यक्ष को इस मुकदमे की त्वरित जांच कर चार्जशीट 2 दिन में न्यायालय भेजने के निर्देश दिए हैं.


यह पूरा मामला हैदरगंज थाना क्षेत्र के शीला का पुरवा गांव में बीती रात लगभग 1 बजे का है ग्रेजुएशन की छात्रा अंकिता उस समय अपने घर में खिड़की के बगल सो रही थी. उसी समय आरोपी युवक करन शर्मा वहां पहुंचा और खिड़की से युवती के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. बताया जाता है कि पीड़िता अंकिता चार बहनों बाद दो भाइयों में सबसे छोटी थी. लगभग 6 माह पहले उसकी शादी पूराकलंदर थाना क्षेत्र स्थित राजा का नौवा गांव का करन शर्मा के साथ तय हुई थी और 28 नवंबर 2023 को शादी की तिथि भी तय हो गई थी. बाद में युवती के घर वालों को करन शर्मा की कुछ बुरी आदतों का पता चला जिसके कारण उन्होंने शादी कैंसिल कर दी. इसी बात से क्षुब्ध होकर आरोपी युवक ने सबक सिखाने के लिए अंकिता के घर रात्रि में गया और सो रही अंकिता पर तेजाब फेंक दिया.


इस घटना के बाद गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. आरोपी करन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. अयोध्या के एसएसपी राजकरन नैय्यर और आई जी प्रवीण सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद इस मामले में साक्ष्य संकलन के आधार पर 2 दिनों में न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही कहा है कि वह यह कोशिश करेंगे कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में इसकी सुनवाई होकर शीघ्र ही दोषी को सजा मिले.


युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया 


इस मामले को लेकर एसएसपी अयोध्या राजकरन नैय्यर ने कहा कि थाना हैदरगंज में सूचना मिली थी कि एक युवती के उपर पूर्व परिचित युवक द्वारा तेजाब डाला गया है. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने पहुंचकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे लखनऊ भेजा गया है. आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है सभी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. घटनास्थल पर जबरन घुसने की कोई निशान अभी नहीं मिले हैं. आरोपी युवक से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी हैदरगंज को इस मामले में साक्ष्य संकलन के आधार पर 2 दिन में चार्जशीट माननीय न्यायालय में प्रेषित करने और विधिक सेल द्वारा इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर के शीघ्र से शीघ्र सजा दिलवाने की कार्रवाई की जाएगी. 


UP News: यूपी की जनता के लिए बड़ा तोहफा, योगी सरकार ने दो तापीय बिजली परियोजनाओं को दी मंजूरी