UP News: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विराजित होनेवाले रामलला के विग्रहों से जुड़े निर्माण कार्यों पर बड़ा अपडेट सामने आया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय मासिक बैठक में शुक्रवार को विग्रहों का निर्माण कर रहे मूर्तिकारों ने जानकारी दी. उन्होंने प्रगति कार्यों की समीक्षा के दौरान दावा किया कि तीनों विग्रह अक्टूबर तक तैयार हो जाएंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देश के तीन प्रसिद्ध मूर्तिकारों को अलग-अलग पाषाण खंड से विग्रहों को निर्माण कराने का जिम्मा सौंपा है. तीनों मूर्तिकार अयोध्या में अलग-अलग तय जगहों पर पूरी लगन से विग्रहों का निर्माण कर रहे हैं. 


बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र मौजूद रहे. तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डॉक्टर अनिल मिश्रा, अयोध्या नरेश विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा, मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव, जगदीश आफले, सीबीआरआई के पूर्व निदेशक एके मित्तल, एलएंडटी के परियोजना निदेशक वीके मेहता, टीईसी के परियोजना निदेशक वीके शुक्ला भी उपस्थित थे.


अयोध्या में तीन मूर्तिकार बना रहे हैं अलग-अलग विग्रह


देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगी राज एक बड़े पाषाण खंड से एक विग्रह का निर्माण कर रहे हैं. प्रोफेसर गणेश भट्ट कृष्ण शिला से निर्माण कर रहे हैं और जयपुर के मूर्तिकार के सत्यनारायण पांडे मकराना मार्बल से विग्रह का निर्माण कर रहे हैं. तीनों विशेषज्ञ मूर्तिकार अयोध्या में अलग-अलग स्थानों पर विग्रह तैयार कर रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि देशभर की 12 बड़ी शिलाओं में से छांट कर तीन बड़ी शिलाओं से विग्रहों का निर्माण चल रहा है.


राम जन्मभूमि मंदिर के जरिए पूरा भारत एक सूत्र में होगा


तीन विग्रहों में से सर्वोत्तम की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी में की जाएगी. उन्होंने बताया कि  बैठक में राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य समेत भूतल और फिनिशिंग का काम दिसंबर तक पूरा करने पर विचार हुआ. बता दें कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के जरिए पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया जा रहा है. भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का लोकार्पण अगले साल जनवरी में होना है. लोकार्पण की तैयारियां तेज हो गई हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भी ऐतिहासिक बनाया जाएगा.


UP News: बस्ती में उफान पर बह रही सरयू नदी से जमकर कटान, ग्रामीणों को प्रशासनिक राहत का इंतजा