वाराणसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने 2027 को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया. वाराणसी के पिशाच मोचन पर पहुंच कर उन्होंने परिवार के साथ अपने पूर्वजों के श्राद्ध कार्यक्रम को संपन्न कराया. इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी उनका स्वागत किया. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान अवधेश प्रसाद ने 2027 चुनाव से लेकर वर्तमान समय में सियासी बयानबाजी पर बड़ी बात कही है.

Continues below advertisement

वाराणसी पहुंचने पर एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि काशी वासियों के चरणों की धूल को माथे लगाता हूं. और मैं गया जा रहा हूं, मैं अपने पूर्वजों के तर्पण के लिए गया जा रहा हूं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना करूंगा, यह मां-बाप के प्रति बेटों का कर्तव्य होता है उसका पालन कर रहा हूं. वहीं भारतीय टीम के पाकिस्तान से हाथ न मिलाने पर अयोध्या के सांसद ने कहा कि अच्छा किया, हमारे खिलाड़ियों ने हमेशा हमारे देश के सम्मान को बढ़ाया है. अच्छा होता कि पाकिस्तान के खिलाफ हमारे खिलाड़ी नहीं खेलते. हमारे देश के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ ना मिलाकर देश के सम्मान को बहुत ऊंचा बढ़ाया है, हम उनका अभिनंदन करते हैं स्वागत करते हैं. 

भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा- अवधेश प्रसाद

साल 2027 को लेकर काशी में एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मोदी जी की डबल इंजन या चार इंजन की सरकार, यह व्यापार का काम कर रही है. कल्याणकारी योजनाएं फेल हैं लेकिन आने वाले दिनों में अखिलेश यादव के नेतृत्व में बहुत मजबूत सरकार बनेगी. भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा. सफाई की शुरुआत अयोध्या से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धरती से अवधेश प्रसाद को जीत करके शुरूआत किया जा चुका है.

Continues below advertisement

सपा सरकार बनते ही 24 घंटे में अग्निवीर योजना वापस ली जाएगी- अवधेश प्रसाद

उन्होंने कहा कि जहां-जहां राम गए थे वहां वहां पर भारतीय जनता पार्टी के एक भी सांसद नहीं जीते हैं, सारे सांसद हमारे जीते हैं. बीजेपी ने वोट चोरी करते समय प्रभु श्री राम की धरती को भी नहीं छोड़ा, मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद को हराने के लिए बीजेपी ने वोट चोरी की. अयोध्या से काशी तक वोट चोरी हुई है, हमारी सरकार बनते ही 24 घंटे में अग्निवीर योजना वापस ली जाएगी. सेना का सम्मान बरकरार रखने के लिए परंपरागत तरीके से भर्ती होगा.

रामभद्राचार्य का बहुत घटिया मानसिकता वाला बयान- अवधेश प्रसाद

रामभद्राचार्य के मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर सपा सांसद ने कहा कि यह बहुत गलत है या भावना देश हित में नहीं है. देश हमारा गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करता है. एकता का संदेश देता हैं, इसके लिए हमारा देश एक है. हमारे देश और प्रदेश को लेकर इस प्रकार का उच्चारण करना यह बहुत ही घटिया मानसिकता है.