Auraiya Leopard News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया में 24 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग की टीम नाकाम दिख रही है. टीम अभी भी रात के अंधेरे में तेंदुए को पकड़ने के लिए पहरा देती नजर आ रही है. वहीं सुबह से ही तेंदुए की तलाश में वन विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे की भी मदद ली. गांव वालों के साथ टीम ने खेतों और आसपास बनी झाड़ियों में भी तेंदुए की तलाश की लेकिन इसके बाद भी तेंदुआ हाथ नहीं आया.


किसान पर हमला किया
एक दिन पहले ही तेंदुए ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला बोल दिया था जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे गांव वालों की मदद से बचाया गया. तेंदुए की खबर मिलते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया. लोग अब गांव से बाहर तो दूर घर से बाहर भी नहीं निकलना चाह रहे हैं उन्हें डर है कि कहीं यह तेंदुआ उनकी जान ना ले ले.


Gorakhnath Temple Attack: आरोपी मुर्तजा के हाथ का हुआ सफल ऑपरेशन, 24 घंटे रहेगी चिकित्सकों की निगरानी


किसी तरह जान बची
एवराकटरा थाना क्षेत्र के गांव में एक दिन पहले ही अपने मक्के के खेत में काम कर रहे वृद्ध किसान योगेंद्र पर तेंदुए ने अचानक हमला बोल दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. गनीमत यह रही कि वहां खेत में काम कर रहे और किसानों ने वृद्ध किसान की चीख पुकार की आवाज सुनी तो उसे किसी तरह बचाया जा सका. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मामला वन विभाग से जुड़ा हुआ था जिसके बाद पुलिस ने इस पूरी घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को दी.


लोगों ने देखा था
मौके पर पहुंचे डीएफओ ने गांव का जायजा लिया और लोगों से बातचीत की तो बातचीत में ग्रामीणों ने पहले तो उन्हें चीता बताया जबकि चीता पूरे उत्तर प्रदेश में ही क्या इंडिया में ही नहीं है. यह बात डीएफओ ने ग्रामीणों को बताई. लोगों ने कहा वह तेंदुआ था जिसे हम लोगों ने खुद अपनी आंखों से देखा था.


डीएफओ ने क्या कहा
डीएफओ डीके सिंह का कहना है कि सूचना मिलते ही चार क्षेत्रों के डीएफओ मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे जिसके बाद लगातार तेंदुए की तलाश की जा रही है.  खेतो में टीम के साथ कॉम्बिग की जा रही है तो आसमान में ड्रोन उड़ाकर तेंदुए का पता लगाने की भी कोशिश की गई लेकिन अभी भी तेंदुए का पता नहीं चला है.


गांव में दहशत 
इधर 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी तेंदुए की दहशत गांव में कम नहीं हो रही है. बच्चे महिलाएं घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं तो वहीं डर के कारण किसान खेतों में काम भी करने नहीं जा पा रहे हैं. वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीण भी हाथो में लाठी डंडे लेकर तेंदुए की तलाश में जुटे हुए हैं.


UP: 'एमसीडी चुनाव जीतने के लिए माहौल बना रही BJP', दिल्ली में बुलडोजर की कार्रवाई पर Akhilesh Yadav का आरोप