Auraiya Police Encounter: औरैया जिले में पुलिस और गौकशी के 25 हजार के इनामी अपराधी के बीच फिल्मी सीन की तरह मुठभेड़ हो गई. जहां दो थानों की फोर्स के साथ एसओजी की टीम ने भाग रहे अपराधी को पकड़ने के लिए पहले घेराबंदी की जिसके बाद अपराधी ने अपने आपको बचाने के लिए पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने अपने ऊपर फायरिंग होता देख अपराधी पर फायरिंग की जिसमें अपराधी के पैरों मे गोली लग गई और घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. पुलिस को काफी दिनों से इस शातिर अपराधी की तलाश थी.


औरैया पुलिस की मुखबिर की सूचना पर 25 हजार के गौकशी के इनामिया के साथ मुठभेड़ हो गई. गौकशी मे वांछित चल रहा अपराधी राजा औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर का रहने वाला है पुलिस को इस की काफी दिनों से तलाश थी क्यूंकि इस के ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं. देर रात गौकशी के वांछित अपराधी राजा की मुठभेड़ पुलिस से हो गई जिसमें उसके पैरों मे गोली लग गई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. 


पुलिस के अनुसार बताई गई मुठभेड़ की यह घटना किसी फिल्म के सीन की तरह लग रही है. जहां एक बदमाश भागता है और उसको पकड़ने के लिए कई थानो की फोर्स लग जाती है और बाद में उसे पकड़ लेती है. जहां घटना की जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी महेंद्र पाल ने बताया कि औरैया कोतवाली पुलिस को एक सूचना मिली थी की एक 25 हजार के गौकशी का वांछित इनामी अपराधी कोतवाली क्षेत्र की ओर से दिबियापुर की ओर जा रहा है. जिसके बाद दिबियापुर पुलिस औरैया कोतवाली पुलिस ओर SOG टीम ने काकोर में रोकने की कोशिश की लेकिन अभियुक्त ने पुलिस पर ही फायरिंग की. जिसके बाद जबाबी कार्यवाही और आत्मरक्षा को देखते हुए पुलिस ने भी अभियुक्त पर फायरिंग की. जिसमें अभियुक्त के पैरों मे गोली लगी, घायल हुए अभियुक्त को तत्काल पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया. अभियुक्त के ऊपर कई गंभीर धाराओं मे मुकदमे दर्ज हैं. 


UP News: मुरादाबाद में अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार