Auraiya Murder: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक की बेरहमी से ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी गई. 20 साल पुरानी रंजिश के तहत हत्या की बात कही जा रही है. वहीं, गांव में हुई हत्या से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस इस पूरी घटना की जांच के साथ-साथ युवक की पुरानी हिस्ट्री भी निकालने में जुट गई है.


औरैया जिले के कुदरकोट थाना क्षेत्र के गांव मुरा में संतोष नाम के युवक की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी गई. घटना को देर रात अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी उस वक्त लगी, जब सुबह संतोष की दुकान पर कुछ लोग सामान खरीदने पहुंचे तो देखा कि संतोष खून से सना पड़ा है. इसके बाद युवक ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी.


घटना की जांच में जुटी पुलिस


इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जहां घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. पुलिस ने बेहतर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया, जिसने घटना स्थल से साक्ष्यों को इकट्ठा किया. दिल दहलाने वाली इस घटना से जहां पूरा गांव दहशत में है. वहीं, मृतक संतोष के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 


20 वर्ष पहले बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद


घटना की जानकारी देते हुए औरैया एसपी चारु निगम ने बताया कि मृतक संतोष मुरा गांव का रहने वाला था. पूछताछ में पता चला है कि 20 साल पहले बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद संतोष गांव छोड़कर गांव के बाहर रहने लगा. उसे ग्राम समाज की जमीन पर पट्टा मिला था और सरकारी आवास भी. शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी ने ईट मारी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ेंः Watch: आजम खान का छलका दर्द, बोले- "क्या चाहते तो मुझसे... कोई आए कनपटी पर गोली मारके चला जाए'