✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

सपा सांसद के इंटर कॉलेज में हो रही थी नकल? स्कूल कर्मचारी ने निकाला था अनोखा तरीका

सुमित कुमार गुप्ता, औरेया   |  राहुल सांकृत्यायन   |  04 Mar 2025 01:23 PM (IST)

UP: यूपी के औरैया जिले के बिधूना तहसील के भटौरा इंटर कालेज में सुबह की पाली में गणित एवं जीव विज्ञान के पेपर में नकल का मामला सामने आया है. उप जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण में नकल का हुआ खुलासा.

औरैया इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा में नकल

Cheating in Board Exam in Auraiya: औरैया जिले के बिधूना तहसील के भटौरा इंटर कालेज में 3 मार्च 2025, सोमवार को सुबह की पाली में गणित एवं जीव विज्ञान का पेपर चल रहा था, तभी उप जिलाधिकारी गरिमा सोनकिया द्वारा भ्रमण के दौरान स्कूल में चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां पर एक स्कूल का कर्मचारी कुलदीप रजिस्टर के माध्यम से स्कूल में बच्चों को नकल कराते पकड़ा गया. उप जिलाधिकारी द्वारा रजिस्टर को अपनी कस्टडी में लेने के दौरान उनके साथ अभद्रता की गई, जिसमें उनका मोबाइल नीचे गिर जाने से टूट गया.

घटना की जानकारी उप जिलाधिकारी द्वारा तत्काल अधिकारियों को दी गई. घटना स्थल पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. वही रजिस्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर के आधार पर स्कूल कर्मचारी एवं प्रिंसिपल के साथ स्कूल प्रबंधक यानी कि सपा सांसद एटा देवेश शाक्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मामले में पुलिस अधीक्षक ने क्या बोला? वही स्कूल कर्मचारी कुलदीप एवं आंचल शाक्य जो कि सिद्धार्थ इंटर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक एवं प्रिंसिपल हैं, एवं देवेश शाक्य के खिलाफ नामजद अन्य लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है. वही कुलदीप कुमार एवं आंचल शाक्य को न्यायालय के सामने पेश किया गया, लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है.

मामले में पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने कहा कि, ' दिनांक 3 मार्च 2025 को जनपद औरैया के तहसील बिधूना में उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाईस्कूल इंटर के एग्जाम को कंडक्ट कराया जा रहा था. परीक्षा में नकल का एक मामला सामने आया है, तहसील बिधूना क्षेत्र में स्थित सिद्धार्थ इंटर कॉलेज भटौरा में एसडीएम और स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा संयुक्त तौर पर चेकिंग किया जा रहा था. संबंधित इंटर कॉलेज के कक्ष नंबर एक में स्कूल के कर्मचारी कुलदीप कुमार द्वारा हाथ में लिए हुए दो रजिस्ट्री के माध्यम से एक छात्र को नकल कराया रहा था.'

मामले में 2 लोगों को न्यायलय में पेश किया गयाउन्होंने आगे बताया कि, 'जब इनके हाथ में लिए गए रजिस्टर्ड को चेक किया गया तब पता चला कि रजिस्टर्ड के पीछे सात क्वेश्चन जीव विज्ञान और 5 क्वेश्चन गणित के हाथ से लिखे हुए थे. मामले में विधिक कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा रजिस्टर्ड को हाथ में लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. जब स्कूल के अन्य कर्मचारी एवं मैनेजमेंट एवं स्थानीय लोग के द्वारा टीम के ऊपर दबाव डालने, बदतमीजी और धक्का मुक्की करने लगे, इसी बीच में एसडीएम का मोबाइल भी नीचे गिरकर टूट गया.'

पूरी घटना में स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा दिए गए तहरीर के अनुसार थाना बिधूना में मुकदमा अपराध संख्या 76/25 अंतर्गत धारा 132,221,324,4 bns एवं 6 और 13,3 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा आंशिक साधनों का निवारण एक्ट 2024 के तहत पंजीकृत किया गया है. इस मुकदमा में कुलदीप कुमार जो सिद्धार्थ इंटर कॉलेज का कर्मचारी एवं आंचल शाक्य जो केंद्र व्यवस्थापक एवं इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल और देवेश शाक्य जो इंटर कॉलेज का मैनेजर है.

इनके खिलाफ नामजद एवं समस्त स्कूल मैनेजमेंट एवं स्थानीय लोगों के खिलाफ पंजीकृत किया गया है. मौके से कुलदीप कुमार और आंचल शाक्य को हिरासत में लेकर न्यायालय के सामने पेश किया गया, एवं अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा विधिक करवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा में विधायक ने पान मसाला खा कर थूका, स्पीकर ने कहा- मैंने वीडियो में सदस्य को देखा...

Published at: 04 Mar 2025 01:23 PM (IST)
Tags: auraiya UP Board UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • सपा सांसद के इंटर कॉलेज में हो रही थी नकल? स्कूल कर्मचारी ने निकाला था अनोखा तरीका
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.