Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में सरकार के आदेश के बाद सभी जनपदों में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे प्रशासन लगातार करने में लगा हुआ है. वहीं औरैया (Auraiya) जिले में पिछले एक हफ्ते से अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा सर्वे किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने इसके लिए पहले से ही टीमें बना रखी है. इसमें उप जिला अधिकारी, तहसीलदार सहित राजस्व के कर्मचारी और पुलिस की टीम भी मौजूद हैं. औरैया जिले में अब तक 8 मदरसों का सर्वे हो चुका है जिसकी रिपोर्ट इकट्ठा कर सरकार को भेजी जा रही है.


एक हफ्ते से हो रहा सर्वे
औरैया जिले में पिछले एक हफ्ते से लगातार प्रशासन मदरसों को लेकर सर्वे करता दिख रहा है. सरकार द्वारा सभी जिले के जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए थे कि जनपद में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराया जाए. इसको लेकर औरैया शहर में भी जिला प्रशासन के द्वारा गठित की गई टीम ने दारुल उलूम यतीमखाना में पहुंचकर मदरसे का सर्वे किया. साथ ही वहां सरकार के द्वारा दिए गए बिंदुओं व मानकों की जांच की. इस दौरान मदरसे में मौजूद पदाधिकारियों से जानकारी ली. वहीं मदरसे के अंदर हर चीज को लेकर की गई जांच और वीडियो ग्राफी अधिकारियों के साथ गए कर्मचारियों ने की. इसकी पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को पहुंचाई जाएगी.


UP Politics: सपा के खिलाफ पांच सूत्री एजेंडे पर काम कर रही बीजेपी! विधानसभा में सीएम योगी के जुबानी हमले में दिखी झलक


औरैया जिलाधिकारी ने कहा
औरैया जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे जिले में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे को लेकर दो टीमों का गठन किया गया है. जो हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर चल रहे मदरसे की जांच कर रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव  ने बताया कि सरकार के निर्देश पर यह सर्वे अभियान शुरू किया गया है. जो एक हफ्ते से चल रहा है अब तक सात से आठ मदरसों का सर्वे किया जा चुका है. वहीं अभी भी गांव देहातों में टीम जा रही है शासन की तरफ से जो 10 बिंदु है उनको लेकर जांच की जा रही है और सरकार को रिपोर्ट की जाएगी. आगे जो भी सरकार का निर्देश होगा उस पर काम किया जाएगा.



ये भी पढ़ें-


UP Politics: सीएम योगी के मुरीद हुए ओम प्रकाश राजभर! इन मुद्दों पर मुख्यमंत्री की जमकर की तारीफ